नववर्ष : कहीं मस्ती में सराबोर, तो कहीं चला सेल्फी का दौर (संपादित)फ्लैग – पिकनिक स्थलों में उमड़े हजारों सैलानी, जमकर हुई मस्तीसंवाददाता, जमशेदपुर : मस्ती, ठिठोली, हंसी, ठहाके, नाच-गाना, सेल्फी का दौर… जी हां नववर्ष के पहले दिन शुक्रवार को शहर के ज्यादातर पिकनिक स्थलों पर कुछ ऐसा ही नजारा था. जुबली पार्क, डिमना लेक, हुडको डैम, निक्काे पार्क, टाटा जू आदि सभी जगहें सैलानियों से पटीं थीं, मकसद सिर्फ एक ही था कि नये साल का आगाज कुछ ऐसा हो जो ताउम्र न भूले. जुबिली पार्क में चहकीं हजारों किलकिलाहटें…238 एकड़ में फैले विशाल जुबिली पार्क का शायद ही कोई एेसा कोना हो जाे शुक्रवार को नववर्ष के जश्न से अछूता रहा हो. करीब दस हजार सैलानियों से पटे जुबिली पार्क का नजारा नववर्ष के पहले दिन देखने लायक था. जू व निक्को पार्क की तरह से बढ़ती लोगों की लंबी कतारें जश्न की खुशी बयां कर रही थीं. चहुंआेर बस लोगों की किलकिलाहट गूंज रहीं थीं. पार्क में खाना बनाने पर रोक से सैलानी घरों, होटलों से भोजन लेकर सुबह नौ बजे से ही पार्क में जुटना शुरू हो गये थे. दोपहर 12 बजे के बाद पार्क के अंदर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. चारों तरफ वाहनों की लगी कतार, शाम रही जाम जुबिली पार्क का मेन गेट बंद होने से ज्यादातर वाहनों की पार्किंग बीच रास्ते में कर दी गयी थी. ऐसे में लोगों को थाेड़ी असुविधा का भी सामना करना पड़ा. सर्किट हाउस की ओर से आने वाले वाहनों को जुबिली पार्क के पहले रूसी मोदी सेंटर गोलचक्कर के पास से ही मोड़ दिया जा रहा था. आलम यह था कि को-ऑपरेटिव कॉलेज रोड, सेक्रेड हॉर्ट काॅन्वेंट स्कूल, बागे जमशेद, एसएसपी ऑफिस तक वाहनों की कतार लगी रहीं. वाहनाें की लंबी कतार से देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. पार्क के चारों आेर तैनात की गयी ट्रैफिक पुलिस की तत्परता से आवागमन को शुरू रखा गया. इसके साथ ही पार्क में विधि-व्यवस्था को कायम करने के लिए पार्क के अंदर भी पुलिस प्रशासन का व्यापक इंतजाम रहा.बच्चों ने उठाया झूले का आनंद, पानी के लिए हुई जद्दोजहद चिल्ड्रेन पार्क, निक्को पार्क समेत जुबली पार्क में बच्चों में बैडमिंटन, क्रिकेट सरीखे खेल का आनंद उठाया. इसके अलावा झूलों ने भी बच्चों के लिए नववर्ष को काफी आनंदमय बनाया. वहीं अप्रत्याशित भीड़ के चलते जुबली पार्क में लोगों का पानी के लिए जद्दोजहद करते देखा गया.
Advertisement
नववर्ष : कहीं मस्ती में सराबोर, तो कहीं चला सेल्फी का दौर (संपादित)
नववर्ष : कहीं मस्ती में सराबोर, तो कहीं चला सेल्फी का दौर (संपादित)फ्लैग – पिकनिक स्थलों में उमड़े हजारों सैलानी, जमकर हुई मस्तीसंवाददाता, जमशेदपुर : मस्ती, ठिठोली, हंसी, ठहाके, नाच-गाना, सेल्फी का दौर… जी हां नववर्ष के पहले दिन शुक्रवार को शहर के ज्यादातर पिकनिक स्थलों पर कुछ ऐसा ही नजारा था. जुबली पार्क, डिमना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement