जमशेदपुर : मानगो बाजार स्थित गणेश ज्वेलर्स से आठ सितंबर को चोरी गये जेवर मानगो पुलिस ने मसौढ़ी धर्मेंद्र के घर से बरामद किया है. पुलिस जेवर लेकर गुरुवार देर रात शहर पहुंची. शुक्रवार को एसएसपी मामले का खुलासा करेंगे.
घटना के बाद जांच में जुटी जिला पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त छापेमारी में तकनीकी सेल के माध्यम से गोलमुरी निवासी धर्मेंद्र को सोमवार को मसौढ़ी से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसके पास से कुछ सोना बरामद कर उसे शहर लेकर आ गयी थी. थाना में पूछताछ के बाद धर्मेंद्र ने अपने घर में जेवर रखने की बात कही. दोबारा पुलिस टीम उसे लेकर मसौढ़ी गयी, जहां पूरा जेवर बरामद कर लिया गया है.