25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी रंजिश को लेकर एक की हत्या, एक गंभीर

आपसी रंजिश को लेकर एक की हत्या, एक गंभीर फोटो : 31 प्रिय-8(घटनास्थल से कपड़ा जब्त करती पुलिस), 9(घटनास्थल पर बिखरा खून), 10(घटनास्थल का जायजा लेते एसडीपीओ व अन्य), 11 (मृतक की बहन से पूछताछ करती पुलिस), 12 (थाना में जब्त साउंड बॉक्स).आपसी रंजिश को लेकर एक की हत्या, एक गंभीरआदित्यपुर. आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग आशियाना […]

आपसी रंजिश को लेकर एक की हत्या, एक गंभीर फोटो : 31 प्रिय-8(घटनास्थल से कपड़ा जब्त करती पुलिस), 9(घटनास्थल पर बिखरा खून), 10(घटनास्थल का जायजा लेते एसडीपीओ व अन्य), 11 (मृतक की बहन से पूछताछ करती पुलिस), 12 (थाना में जब्त साउंड बॉक्स).आपसी रंजिश को लेकर एक की हत्या, एक गंभीरआदित्यपुर. आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग आशियाना मोड़ के पास स्थित मैदान में नये वर्ष का जश्न मनाने के दौरान आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में सुवर्णरेखा कॉलोनी निवासी गणेश चौहान उर्फ गनपत की हत्या कर दी गयी. साथ ही सालडीह निवासी बजरंग गोराई बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जाता है कि गणेश को पीछे से गोली मारी गयी और बजरंग को धारदार हथियार से उसके चेहरे पर वार किया गया है. पुलिस को जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को जमीन पर गिरा पाया. जिसके बाद तुरंत जेएआरडीसीएल के ऐंबुलेंस से टीएमएच ले जाया गया, जहां गणेश चौहान को मृत घोषित कर दिया. तथा बजरंग की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस संबंध में एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण गणेश की हत्या की गयी है. अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.घटनास्थल पर एसडीपीओ पहुंचेघटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एसडीपीओ केवी रमण, आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार, आरआइटी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद, गम्हरिया थाना प्रभारी आदिकांत महतो, कांड्रा थाना प्रभारी ममता कुमारी के अलावा सभी थाना के पदाधिकारी पहुंच गये.अपराधियों के पकड़ने के लिए छापामारी शुरूघटना में शामिल अपराधियों के धर-पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी गयी है. साथ ही सभी चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच की जा रही है.जन्माष्टमी के समय धमकी दी गयी थीपुलिस ने बताया कि जन्माष्टमी के समय गणेश को सालडीह के कुछ युवकों धमकी दी थी, लेकिन मामले थाना तक नहीं पहुंचा था. जिसके कारण 31 दिसंबर की रात इस तरह की घटना घट गयी.युवकों ने गणेश को बुलाया थागणेश की बहन ने बताया कि वह जश्न में शामिल नहीं थी, उसे किसी ने बुलाया था. वह जैसे ही पहुंचा, उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी. उसकी बहन घर में थी, उसी दौरान उसके पिता ने फोन पर बताया कि वह गणेश को लेकर टीएमएच जा रहे हैं. साउंड बॉक्स के आवाज के कारण पता नहीं चलाआसपास के लोगों ने बताया कि साउंड बॉक्स इतना जोर से बज रहा था कि मारपीट की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी. पुलिस को देखकर जब सभी भागने लगे तो मालूम चला कि किसी तरह की घटना घटी है.पुलिस ने साउंड बॉक्स व अन्य सामान जब्त कियानये वर्ष का जश्न मनाने के लिए लाये गये साउंड बॉक्स, लाइट व कुर्सी आदि को पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही घटना स्थल से गणेश का कपड़ा आदि भी बरामद किया गया.आपसी रंजिश को लेकर घटना घटी है. घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस ने छापामारी शुरू कर दी गयी है. शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.इंद्रजीत माहथा, सरायकेला-खरसावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें