टॉक शो::::::::निर्माण सामग्री व हादसेहेडिंग::: ठेकेदार व एजेंसी पर भी हो कार्रवाई निर्माण कार्य के लिए सड़क किनारे रखे गये सामान हादसों को दावत देते हैं. इससे किसी की जान भी जा सकती है. गत दिवस कदमा भाटिया पार्क मोड़ के पास सड़क किनारे पड़े केबल तार में फंस जाने के कारण आदित्यपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. यह वाकई चिंतनीय है. इस मुद्दे को लेकर लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहर के लोगों से बातचीत की. इस दौरान सभी ने इसके लिए प्रशासन व निर्माण कार्य कर रहे लोगों को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि इस घटना से सीख लेने की जरूरत है. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश… कोट———- ऐसे हादसों से सीख लेने की जरूरत है, ताकि दोबारा ऐसी दुर्घटना न हो. निर्माण कार्य करा रहे लोगों की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि काम में लापरवाही न बरतें.-जनार्दन दूबे, खासमहल से प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. सड़क पर निर्माण कार्य संबंधी सामान छोड़ा जाना खतरे से खाली नहीं है.-रामानुज, स्टेशन के पास सेसड़क किनारे रखे निर्माण कार्य के सामान से हादसा होना तय है. खासतौर पर रात के समय में. जरूरी है कि जो निर्माण कार्य करा रहे हैं, वे सजगता दिखायें.-तनुश्री लेंका, बारीडीह से सड़क किनारे सामान यदि बिखरा रहेगा, तो ऐसे में हादसे भी होते रहेंगे. प्रशासन को सख्ती बरतनी चाहिए. वहीं मजदूरों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.-प्रियंका डे, बिरसानगर से सड़क किनारे सामान रखा होना गलत है. इससे दुर्घटना भी हो सकती है, इसका उदाहरण मंगलवार की घटना है. प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.-सुजीत कुमार, टेल्को सेनिर्माण कार्य कर रहे लोगों को भी इस बारे में सोचना चाहिए. वे लोग अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सामान को एकदम साइड में कर दें, ताकि दुर्घटना न हो.-राजकुमार अग्रवाल, गोलमुरी से
Advertisement
टॉक शो::::::::नर्मिाण सामग्री व हादसे
टॉक शो::::::::निर्माण सामग्री व हादसेहेडिंग::: ठेकेदार व एजेंसी पर भी हो कार्रवाई निर्माण कार्य के लिए सड़क किनारे रखे गये सामान हादसों को दावत देते हैं. इससे किसी की जान भी जा सकती है. गत दिवस कदमा भाटिया पार्क मोड़ के पास सड़क किनारे पड़े केबल तार में फंस जाने के कारण आदित्यपुर निवासी एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement