जमशेदपुर: भुइयांडीह में मंगलवार दोपहर छोटा हाथ की चपेट में आकर बाबूडीह बस्ती निवासी संतोष यादव की बेटी रिया कुमारी (5) गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. रिया के सिर पर गंभीर चोट आयी थी. छोटा हाथी का चालक मौके पर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है.
बच्ची की मौत के बाद उसके परिजन और स्थानीय लोगों ने एमजीएम अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. उनके द्वारा मुआवजा की मांग की गयी. सूचना पाकर कांग्रेस के आनंद बिहारी दूबे एमजीएम अस्पताल पहुंचे तथा परिजनों से बात की. लेकिन मुआवजा पर किसी तरह की बात नहीं हो पायी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
खेल रही थी बच्ची
भुइयांडीह में बच्ची घर से निकल कर सड़क पर खेल रही थी. उसी समय बैक करने के दौरान छोटा हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. उसके सिर पर गंभीर चोट आयी थी.
एमजीएम में जुटी भीड़
घटना की सूचना पाकर भुइयांडीह से काफी संख्या में लोग एमजीएम अस्पताल पहुंच गये. मुआवजा के लिए हंगामा मचाने पर पुलिस और एमजीएम अस्पताल के गार्ड को उन्हें नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.