21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स : बगैर बुकिंग चेसिस भेजने पर हंगामा (उमा-10)

टाटा मोटर्स : बगैर बुकिंग चेसिस भेजने पर हंगामा (उमा-10) -कन्वाई चालकों ने तीन घंटे बुकिंग बाधित किया (फ्लैग)-19 चेचिस फिर से बुकिंग में डाला गयासंवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के 19 चेसिस को सिस्टम से बाहर ले जाकर बुक करने पर कन्वाई चालकों ने हंगामा किया. बाद में टाटा मोटर्स प्रबंधन ने उसे टीटीसीए की […]

टाटा मोटर्स : बगैर बुकिंग चेसिस भेजने पर हंगामा (उमा-10) -कन्वाई चालकों ने तीन घंटे बुकिंग बाधित किया (फ्लैग)-19 चेचिस फिर से बुकिंग में डाला गयासंवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के 19 चेसिस को सिस्टम से बाहर ले जाकर बुक करने पर कन्वाई चालकों ने हंगामा किया. बाद में टाटा मोटर्स प्रबंधन ने उसे टीटीसीए की बुकिंग व्यवस्था में शामिल किया. इस दौरान तीन घंटे तक बुकिंग बाधित रही. जानकारी के मुताबिक कन्वाई चालकों को टाटा मोटर्स द्वारा 19 चेचिस को टीटीसीए से बाहर हटकर सीधे भेजे जाने की जानकारी मिली. मजदूर संघ से जुड़े कन्वाई नेताअों ने इस मामले को लेकर चेसिस को घेरा. बाद में कन्वाई चालक एकजुट हुए व बुकिंग नहीं होने दी. सूचना मिलने पर पुलिस, टाटा मोटर्स प्रबंधन से स्क्वाड्रन लीडर एनएस काद्यान, टीटीसीए के कार्यपालक पदाधिकारी महेश शरण, अॉल इंडिया कन्वाई यूनियन के पदाधिकारी वहां पहुंचे. महेश शरण व अन्य ने भी इसमें पहल कर मामले का समाधान करवाया जिसके बाद 19 चेचिस को बुकिंग सिस्टम में शामिल किया गया. उसके बाद बुकिंग सामान्य हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें