18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से फैल रहा है कैंसर : डॉ सिंह :::फोटो हैरी

तेजी से फैल रहा है कैंसर : डॉ सिंह :::फोटो हैरी फ्लैग::: मारवाड़ी युवा मंच के जांच शिवर का समापन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रागिनी सिंह ने कहा है कि आज कैंसर व एचआइवी जैसे गंभीर रोग तेजी से फैलते जा रहे हैं. जागरुकता व नियमित जांच से ही इसकी रोकथाम […]

तेजी से फैल रहा है कैंसर : डॉ सिंह :::फोटो हैरी फ्लैग::: मारवाड़ी युवा मंच के जांच शिवर का समापन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रागिनी सिंह ने कहा है कि आज कैंसर व एचआइवी जैसे गंभीर रोग तेजी से फैलते जा रहे हैं. जागरुकता व नियमित जांच से ही इसकी रोकथाम की जा सकती है. उक्त बातें डॉ सिंह ने मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा आयोजित कैंसर जांच शिविर में कहीं. उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए मंच की तारीफ भी की. कैंसर सर्जन डॉ सुशील शर्मा ने भी मंच के इस आयोजन की तारीफ की. गुजराती सनातन समाज के सचिव मन्नू भाई ने सहयोग का आश्वासन दिया. इस दौरान मंटू अग्रवाल, पद्म अग्रवाल व केदार पल्सानिया ने भी विचार रखे. संचालन प्रकाश शर्मा ने किया. कैंसर जांच वैन की टीम में आनंद सिंह, शबनम परवीन (रेडियोग्राफर), सरोज रावत (लैब टेक्नीशियन), अमरेश चौधरी (सहायक लैब टेक्नीशियन) और देवी प्रसाद पाण्डेय शामिल हैं. इस दौरान वरीय अधिवक्ता मुरलीधर केडिया, दिलीप गोयल, सुरेश सोंथालिया, प्रभाकर सिंह, नंदकिशोर अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, आदर्श दोदराजका, पुरुषोत्तम भौतिका, बालमुकुन्द गोयल, चंदुलाल भालोटिया, केदारमल पलसानिया, छत्तिरमल धूत, संतोष धूत, दुर्गा प्रसाद शर्मा, मंटू अग्रवाल, पद्म अग्रवाल आदि उपस्थित थे. दो दिनों में 400 लोगों की जांच दो दिनों के शिविर में 400 लोगों पंजीकृत लोगों की जांच हुई. पारडीह निवासी 80 वर्ष की आयु के सबसे वृद्ध व हरहरगुट्टू की 14 वर्षीय लड़की सबसे कम उम्र की पंजीकृत लोगों में शामिल रहे.2 जनवरी को मिलेगी रिपोर्टइस निःशुल्क कैंसर जांच शिविर में जिनकी जांच हुई, उन्हें 2 जनवरी को जांच रिपोर्ट बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक डॉक्टरों की सलाह के साथ दी जाएगी. संदिग्ध अथवा अभिप्रमाणित लोगों को सलाह भी दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें