21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्टिन टाटा पिगमेंट, यशवंत टायो, अमिताभ बोकारो भेजे गये असंपादित

मार्टिन टाटा पिगमेंट, यशवंत टायो, अमिताभ बोकारो भेजे गये असंपादितजमशेदपुर : टाटा स्टील में बड़े पैमाने पर बदलाव किये गये है. इसके तहत कंपनी के हेड एचआरएम एनेबलिंग फंक्शन मार्टिन शाह को टाटा पिगमेंट भेज दिया गया है. एक माह के डिपुटेशन पर उनको भेजा गया है. तत्काल प्रभाव से उनको योगदान देने को कहा […]

मार्टिन टाटा पिगमेंट, यशवंत टायो, अमिताभ बोकारो भेजे गये असंपादितजमशेदपुर : टाटा स्टील में बड़े पैमाने पर बदलाव किये गये है. इसके तहत कंपनी के हेड एचआरएम एनेबलिंग फंक्शन मार्टिन शाह को टाटा पिगमेंट भेज दिया गया है. एक माह के डिपुटेशन पर उनको भेजा गया है. तत्काल प्रभाव से उनको योगदान देने को कहा गया है. इसके अलावा टाटा स्टील के ही एचआरएम वेस्ट बोकारो का तबादला किया गया है. यशवंत पांडेय को टायो में योगदान देने को कहा गया है. इसके अलावा हेड एचआरएम फ्लैट प्रोडक्ट स्टील आइएल 3 स्तर के अधिकारी को एचआरएम वेस्ट बोकारो भेजा गया है. उनको नये पदों पर योगदान देने को कहा गया है. इन सारे अधिकारियों का तबादला का वजह नहीं बताया गया है लेकिन एक कनंपनी से दूसरी ओर यह बदलाव किया जाना चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है. डॉक्टर ऑनलाइन आजचिकित्सकों और स्वासथ्य संबंधित मामले को लेकर होने वाले टाटा स्टील के कार्यक्रम डॉक्टर ऑनलाइन मंगलवार को होने जा रहा है. इसको लेकर तैयारी कर ली गयी है. डॉक्टर ऑनलाइन का लाभ सारे लोग उठा सकते है. डॉ डीपी समादार इस दौरान स्लीपिंग डिसऑर्डर पर प्रकाश डालेंगे जबकि टीएमएच से होने वाली दिक्कतों को भी यहां समाधान किया जायेगा. टीएमएच के जीएम डॉ जी रामदास खुद यहां मौजूद होंगे. मंगलवार की सुबह दस से ग्यारह बजे तक इसका आयोजन होगा. ओड़िशा सरकार के साथ टाटा स्टील नये सिरे से करेगी एमओयूटाटा स्टील कलिंगानगर प्रोजेक्ट को लेकर नये सिरे से एमओयू करेगी. 3 मिलियन टन के प्लांट को स्थापित करने के बाद 6 मिलियन टन के प्लांट को स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके तहत ओड़िशा सरकार के साथ नये सिरे से एमओयू किया जायेगा, जिसके लिए एक कमेटी भी बना दी गयी है, जो सरकार के साथ समन्वय स्थापित करने के बाद नये सिरे से एमओयू पर हस्ताक्षर करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें