23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने दिखाया कला का जौहर, हैरी 12 (संपादित)

बच्चों ने दिखाया कला का जौहर, हैरी 12 (संपादित)फ्लैग ::: मानगो अक्षेस में चित्रांकन एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित, विजेता हुए सम्मानित संवाददाता, जमशेदपुर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति (एमएनएसी) परिसर में चित्रांकन एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया. तीन ग्रुप में हुई चित्रांकन प्रतियोगिता […]

बच्चों ने दिखाया कला का जौहर, हैरी 12 (संपादित)फ्लैग ::: मानगो अक्षेस में चित्रांकन एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित, विजेता हुए सम्मानित संवाददाता, जमशेदपुर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति (एमएनएसी) परिसर में चित्रांकन एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया. तीन ग्रुप में हुई चित्रांकन प्रतियोगिता में ग्रुप ए में नर्सरी-कक्षा 4, ग्रुप बी में कक्षा 5-8 तक एवं ग्रुप सी में कक्षा 9 से कॉलेज तक के प्रतिभागियों शामिल हुई. ग्रुप ए में तनिया जफर, ग्रुप बी में फरहा खान और ग्रुप सी में देवव्रत सिंह एवं स्लोगन प्रतियोगिता में रूकइया अंसारी विजेता घोषित हुए. मौके पर मानगो अक्षेस के सहायक अभियंता अजय कुमार सिंह, सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान, कनीय अभियंता देवेश कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. इस दौरान मानगो अक्षेस के चंडी चरण गोस्वामी, विजय कुमार, रमेश मुखी, राजकुमार प्रसाद आदि मौजूद थे. मानगो अक्षेस ने बांटे 125 कंबल एमएनएसी ने सोमवार को एक अभियान के तहत शंकोसाइ रामनगर, शंकोसाई रोड नंबर दो रिफ्यूजी कॉलोनी, शंकोसाइ रोड नंबर पांच में गरीबों के बीच 125 कंबल का वितरण किया. मौके पर मानगो अक्षेस के सहायक अभियंता अजय कुमार सिंह, कनीय अभियंता देवेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, मानगो भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें