18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम : बर्न विभाग का शौचालय व नाली जाम, मरीज परेशान (फोटो- ऋषि)

एमजीएम : बर्न विभाग का शौचालय व नाली जाम, मरीज परेशान (फोटो- ऋषि) फ्लैग : अधीक्षक व स्वास्थ्य विभाग को कई बार लिखने के बाद भी नहीं हुआ समाधान – मात्र 10 बेड की सुविधा है एमजीएम के बर्न वार्ड में – अभी पांच मरीजों का हो रहा है इलाज संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल का […]

एमजीएम : बर्न विभाग का शौचालय व नाली जाम, मरीज परेशान (फोटो- ऋषि) फ्लैग : अधीक्षक व स्वास्थ्य विभाग को कई बार लिखने के बाद भी नहीं हुआ समाधान – मात्र 10 बेड की सुविधा है एमजीएम के बर्न वार्ड में – अभी पांच मरीजों का हो रहा है इलाज संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल का बर्न वार्ड इन दिनों मूलभूत सुविधाआें की कमी से जूझ रहा है. न तो यहां तक पहुंचने के लिए सही रास्ता है और न ही यहां से जल निकासी के लिए समुचित नाली. ऐसे में नालियाें की गंदगी कई बीमारियों को जन्म दे रही है. और तो और वार्ड में स्ट्रेचर भी नहीं है. इस बाबत बर्न विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ललित मिंज द्वारा एमजीएम अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी को कई बार पत्र लिखा जा चुका है, पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. बर्न वार्ड में हैं ये समस्याएं –बर्न यूनिट की खिड़की, दरवाजा व शौचालय टूटा-10 स्ट्रेचर की आवश्यकता पर एक भी स्ट्रेचर नहीं -वार्ड के चारों ओर बनायी गयी नालियां जाम “ बर्न वार्ड की समस्याओं को लेकर अधीक्षक को पत्र लिखा गया है. लेकिन इस पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. – डॉ ललित मिंज, विभागाध्यक्ष, बर्न विभाग, एमजीएम अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें