जमशेदपुर: खासमहल, एक्सिस बैंक के एटीएम को शुक्रवार रात दो अज्ञात बदमाशों ने तोड़ कर नष्ट कर दिया. वे नकाब पहन कर लूट के इरादे से आये थे. नकाबपोशों ने डय़ूटी पर तैनात राजेश की पिटाई करने के बाद एटीएम में लगे कैमरे को नष्ट कर दिया. जिसके बाद कैश निकालने का प्रयास किया. जब कैश नहीं निकला तो बदमाशों ने सबल से कई बार एटीएम पर चोट किया.
जिससे एटीएम क्षतिग्रस्त हुआ. सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची परसुडीह पुलिस ने घायल राजेश को एमजीएम अस्पताल भिजवाया. पुलिस की जांच में पता चला है कि एटीएम से कैश गायब नहीं हुआ है. अज्ञात नकाबपोश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है. राजेश की हालत स्थिर बनी हुई है.
रांची से आयेगी सीसीटीवी फुटेज
एक्सिस बैंक की एटीएम में बदमाशों के हमले को लेकर शहर के बैंक मैनेजर संजीदा हैं. सुरक्षा व्यवस्था की दोबारा से समीक्षा करने की जरूरत है. इस संबंध में उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि अपने-अपने एटीएम के फैले नेटवर्क को ज्यादा सुरक्षित करने के लिए व्यवस्था और चाक चौबंद की जायेगी. हालांकि मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था में बहुत ज्यादा खामियों से बैंक मैनेजर इनकार कररहे हैं.
सुनसान है इलाका : एक्सिस बैंक का यह एटीएम सुनसान इलाके में है जहां रात के समय अंधेरा रहता है. लोगों की सुविधा के लिए एटीएम थाना से महज आधा किमी की दूरी पर लगाया गया है. लेकिन शुक्रवार रात को हुई इस घटना की भनक तक पुलिस को नहीं लगी.