जमशेदपुर: केरोसिन तेल की कालाबाजारी रोकने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर नये नियम जारी कर दिये गये हैं. अब शहर में 280 स्थानों के बजाय मात्र छह स्थानों पर ही डीलर केरोसिन तेल का वितरण करेंगे.
साथ ही जहां केरोसिन तेल वितरण किया जायेगा, वहां मार्केटिंग विभाग के अफसरों की मौजूदगी अनिवार्य होगी. इतना ही नहीं केरोसिन तेल डीलरों के ड्रम पर उनका नाम और लाइसेंस नंबर लिखना होगा. पिछले दिनों प्रभात खबर द्वारा जुगसलाई में बिना अफसर केरोसिन तेल बांटे जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद उपायुक्त ने केरोसिन तेल की कालाबाजारी रोकने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी को आवश्यक निर्देश दिया था.
शनिवार को एसओआर द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि अब मानगो में मेसर्स किशोरी लाल, बर्मामाइंस में पर्वत लाल मन्ना लाल और लक्ष्मी ट्रेडिंग जुगसलाई, कदमा गणोश पूजा मैदान में बीएन पॉल, जगता मैदान सारजामदा में कजरिया डिस्ट्रीब्यूटर हाता, चाकुलिया के झुनझुनवाला द्वारा परसुडीह कृषि बाजार के सामने किरोसिन तेल का वितरण किया जायेगा.