तुलसी भवन में मंचित होंगे छह नाटकदो दिवसीय नाट्य महोत्सव 26 सेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन के तत्वावधान में आगामी 26 दिसंबर से दो दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. दोनों दिन शाम 5:30 बजे से आयोजित होने वाले उक्त नाट्य समारोह में कुल छह नाटकों का मंचन होगा, जिनमें से पांच नगर की प्रस्तुतियां होंगी, जबकि एक एकल प्रस्तुति चक्रधरपुर की होगी. पहले दिन के समारोह की शुरुआत कला धाम की प्रस्तुति ‘धरोहर’ के साथ होगी, जिसे गौतम गोप निर्देशित करेंगे. उस दिन की दूसरी प्रस्तुत चक्रधरपुर के कलाकार दिनकर शर्मा के एकल नाटक ‘किरदार’ की होगी तथा प्रथम दिन की अंतिम प्रस्तुति के रूप में बिरसा कला केंद्र, जमशेदपुर की ओर से गौतम धीवर के निर्देशन में ‘लालच बुरी बला है’ का मंचन होगा. दूसरे एवं अंतिम दिन (27 दिसंबर को) समारोह की शुरुआत थिएटर आर्टिस्ट्स ऑफ जमशेदपुर (ताज) के नाटक ‘ढिशुम-ढिशुम’ के साथ होगी, जिसे तुषार दासगुप्ता निर्देशित करेंगे. दूसरी प्रस्तुति के रूप में विजय कुमार शर्मा के निर्देशन में निशान के नाटक ‘जेम्शेमाला शॉ’ (जिब्रिश नाटक) का मंचन होगा तो अंतिम दिन की अंतिम प्रस्तुति के रूप में संस्कृत भारती, जमशेदपुर के कलाकारों द्वारा रमेश कुमार के निर्देशन में ‘पाठ्येत बालिक-रक्षयते बालिका’ (संस्कृत) का मंचन होगा. इसी दिन समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
तुलसी भवन में मंचित होंगे छह नाटक
तुलसी भवन में मंचित होंगे छह नाटकदो दिवसीय नाट्य महोत्सव 26 सेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन के तत्वावधान में आगामी 26 दिसंबर से दो दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. दोनों दिन शाम 5:30 बजे से आयोजित होने वाले उक्त नाट्य समारोह में कुल छह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement