18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दौलत से बेहतर मोहम्मद साहब की आमद का दिन (फोटो जुगसलाई नाम से

दौलत से बेहतर मोहम्मद साहब की आमद का दिन (फाेटो जुगसलाई नाम से फ्लैग ::: शान ए रिसालत कांफ्रेंस में नूरे मुस्तफा (सअ) पर खिताब पर बाेले मुफ्ती जियाउल मुस्तफा उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पैगंबर ए इसलाम मोहम्मद (सअ) की जातेगरामी इमान वालों पर अल्ला ताअला का सबसे बड़ा करम फजल और रहमत है. 12 रबिउल […]

दौलत से बेहतर मोहम्मद साहब की आमद का दिन (फाेटो जुगसलाई नाम से फ्लैग ::: शान ए रिसालत कांफ्रेंस में नूरे मुस्तफा (सअ) पर खिताब पर बाेले मुफ्ती जियाउल मुस्तफा उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पैगंबर ए इसलाम मोहम्मद (सअ) की जातेगरामी इमान वालों पर अल्ला ताअला का सबसे बड़ा करम फजल और रहमत है. 12 रबिउल अव्वल को रबीउल नूर भी कहा जाता है. मोहम्मद (सअ.) को अल्लाह ताला ने नूर से पैदा फरमाया. उक्त बातें मंगलवार को जुगसलाई में शान ए रिसालत कांफ्रेंस काे संबाेधित करते हुए तंजीम ए अहले सुन्नतवल जमात के महासचवि मुफ्ती जियाउल मुस्तफा ने कहीं. उन्होंने कहा कि यह हुक्म ए खुदाबंदी है कि हमारे पैगंबर मोहम्मद (सअ.) तशरीफ ला रहे है. इसलिए सारे आलम को मनव्वर व रौशन कर दिया जाये, जब हुजूर अकरम की विलादत हुई तो सारा घर नूर से रौशन हो गया. अल्लाह ने फरिश्ताें को हुक्म दिया कि वह रसूल सअ की आमद पर खुशियां मनायें. उन्होंने कुरान व हदीसों के हवाले से कहा कि पैगंबर सअ की आमद बेशक खुशियों व शादमानी का दिन है और सभी धन व दौलत से बेहतर है. मौलाना अबरार कैसर ने नात ए पाक पेश किया, जिसे उपस्थित लाेगाें ने सराहा. खतीब व पेश इमाम काजी मुश्ताक अहमद के तिलावत ए कलाम पाक से कांफ्रेंस का आगाज हुआ. शान ए रिसालत कांफ्रेंस हाजी माेहम्मद इसहाक, अब्दुल वाहाब, अबरार आलम, हाजी अफरोज, परवेज कबीर, इम्तियाज हुसैन, अजमल कादरी, मोहम्मद मेराज अशरफ, मोहम्मद सादिक खान, इमरान वारसी, शहनशाह वारसी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. शान ए रिसालत कांफ्रेंरेस इजतेमाई दुआ के साथ देर रात खत्म हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें