18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्हील्स के प्रिलम्सि राउंड में दिखी बच्चों की प्रतिभा (दुबे 23 से 27)

व्हील्स के प्रिलिम्स राउंड में दिखी बच्चों की प्रतिभा (दुबे 23 से 27)- रजिस्ट्रेशन के अंतिम दिन इंजीनियर्स हाल में उमड़ी बच्चों की भीड़ – महिला सशक्तीकरण, भ्रष्टाचार पर नाट्य की प्रस्तुति- इलुमिनाटी में विभिन्न वर्ग के छात्रों ने लिखी हिंदी, अंग्रेजी में कविताएं संवाददाता, जमशेदपुरव्हील्स-2016 के रंगमंच पर सोमवार को बच्चों ने महिला सशक्तीकरण, […]

व्हील्स के प्रिलिम्स राउंड में दिखी बच्चों की प्रतिभा (दुबे 23 से 27)- रजिस्ट्रेशन के अंतिम दिन इंजीनियर्स हाल में उमड़ी बच्चों की भीड़ – महिला सशक्तीकरण, भ्रष्टाचार पर नाट्य की प्रस्तुति- इलुमिनाटी में विभिन्न वर्ग के छात्रों ने लिखी हिंदी, अंग्रेजी में कविताएं संवाददाता, जमशेदपुरव्हील्स-2016 के रंगमंच पर सोमवार को बच्चों ने महिला सशक्तीकरण, भ्रष्टाचार आदि पर आधारित नाट्य पेश किया. वहीं अलाप, मिनट टू वीन और वुगी-वुगी जैसे कार्यक्रम में समां बांध दिया. बुधवार तक व्हील्स का प्रिलिम्स राउंड चलेगा. दो दिनों से हजारों बच्चे व्हील्स के लिए रजिस्ट्रेशन कार्ड ले रहे थे. सोमवार को रजिस्ट्रेशन के अंतिम दिन इंजीनियर्स हाल पर चार हजार से ज्यादा बच्चों की भीड़ जमा थी. रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ, बच्चों ने टेल्को रिक्रिएशन क्लब, इंजीनियर्स हाल और टेल्को ग्राउंड में हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. स्पेल-बी में 100 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. इलुमिनाटी में विभिन्न वर्ग के छात्रों ने हिंदी व अंग्रेजी भाषा में कविताएं लिखी. प्रतियोगिता का अगला भाग जनवरी में आयोजित किया जायेगा. कंप्यूटर आधारित गेस में काउंटर स्ट्राइक और नीड फॉर स्पीड आयोजित की गयी. जिसमें 500 और 400 बच्चों ने भाग लिया है. यह दो दिनों तक चलेगा. अन्य प्रतियोगिता गली क्रिकेट, रंगमंच, एडजैप और कंस्ट्रक्टो टेल्को रिक्रेयशन क्लब के विभिन्न भागों में आयोजित की गयी. पहली बार एडजैप व्हील्स आयोजित की गयी. पहले दिन ही 3000 बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. काउंटर स्ट्राइक, नीड फॉर स्पीड, गली क्रिकेट और फुटस्ल कल के स्थानों पर ही आयोजित होंगे. क्विज प्रतियोगिता चेम्बर ऑफ सीक्रेटस् , ट्रीजर हंट में आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें