डॉ विजय बने एआइफुक्टो के राष्ट्रीय सचिव (फोटो : विजय)गुजरात के अंबाजी में संगठन का 28वां संवैधानिक सम्मेलन संपन्न (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-ऑपेरिटव कॉलेज हिंदी विभाग के डॉ विजय कुमार पीयूष ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स ऑर्गनाइजेशन (एआइफुक्टो) के राष्ट्रीय सचिव चुने गये हैं. पिछले दिनों गुजरात के अंबाजी में एआइफुक्टो का 28वां राष्ट्रीय वैधानिक सम्मेलन संपन्न हुआ. इसमें शिक्षकों की समस्याओं समेत अन्य एजेंडा पर चर्चा की गयी. साथ ही चुनाव के माध्यम से संगठन की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें प्रो केशव भट्टाचार्य अध्यक्ष और बिहार के डॉ अरुण कुमार महासचिव निर्वाचित हुए. इसके अलावा नौ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पांच सचिव, एक कोषाध्यक्ष व नौ क्षेत्रीय सचिव चुने गये. सम्मेलन में नयी उच्च शिक्षा नीति-चुनौतियां एवं संभावनाएं विषयक संगोष्ठी हुई. इसमें न्यूपा के डॉ सुधांशु भूषण, लखनऊ विश्वविद्यालय व गुजरात विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने संगोष्ठी के विषय पर विस्तृत चर्चा की. इसमें झारखंड के विश्वविद्यालयों की ओर से डॉ मिथिलेश, डॉ एलके कुंदन व डॉ संजीव कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे. राज्य के विश्वविद्यालयों से 18 शिक्षक प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए. इनमें डॉ पीयूष के अलावा डॉ राजेंद्र भारती, डॉ कृष्णा प्यारे, डॉ एसएम अब्बास, डॉ जीपी त्रिवेदी, डॉ अनिरुद्ध दयाल, डॉ आरआर शर्मा, डॉ एसके साहू, डॉ एनके सिंह, डॉ केडी शर्मा, डॉ जीसी झा, डॉ देवेंद्र कुमार व डॉ एसबी ढाल शामिल हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
डॉ विजय बने एआइफुक्टो के राष्ट्रीय सचिव (फोटो : विजय)
डॉ विजय बने एआइफुक्टो के राष्ट्रीय सचिव (फोटो : विजय)गुजरात के अंबाजी में संगठन का 28वां संवैधानिक सम्मेलन संपन्न (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-ऑपेरिटव कॉलेज हिंदी विभाग के डॉ विजय कुमार पीयूष ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स ऑर्गनाइजेशन (एआइफुक्टो) के राष्ट्रीय सचिव चुने गये हैं. पिछले दिनों गुजरात के अंबाजी में एआइफुक्टो का 28वां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement