हेल्थ बुलेटिन:::: डेंटल सिस्ट:::संपादितनोट फोटो है. (बीमारी संबंधित फोटो निकालने के लिए गुगल में radicular cyst, periaplcal cyst नाम से सर्च करें व फोटो लगाये) डॉ सिकंदर प्रसाद, डेंटल सर्जन कैविटी से होती है डेंटल सिस्ट की समस्यादांतों में जरूरत से ज्यादा प्रेशर देने के कारण या फिर दांतों में कैविटी होने के कारण डेंटल सिस्ट की समस्या हो सकती है. दांत के तीन लेयर होते हैं इनेमल, डेंटिन व पल्प. इनेमल में कीड़ा लग जाता है व हम उसे नजरअंदाज करते हैं, तो यह आगे चलकर डेंटिन में पहुंचता है फिर पल्प की ओर बढ़ता है. खून की नली में पहुंचने के कारण वह उसे सड़ाने लगता है. इससे सिस्ट का निर्माण होता है. मेडिकल टर्म में इसे ग्रेनोलोमा कहा जाता है. इसके बाद भी इसे नजरअंदाज किया गया तो पल्प पूरा सड़ जाता है. बीमारी होने से मरीज के दांत का रंग काला हो जाता है. लगातार दर्द रहता है. जबड़े में सूजन आ जाती है. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. वहीं, जैसे-जैसे सिस्ट बढ़ता जायेगा, जबड़े की हड्डी खत्म होती जायेगी. चेहरे की सुंदरता बिगड़ जायेगी. व्यक्ति खाने में असमर्थ हो जायेगा. इससे बचाव के लिए जरूरी है कि दांतों की अच्छी प्रकार से सफाई की जाये. बीमारी : डेंटल सिस्टलक्षण : दांतों का रंग काला हो जाना. लगातार दर्द रहना. जबड़े में सूजन आ जाना.बचाव : दांतों की अच्छी प्रकार से सफाई करें.
BREAKING NEWS
Advertisement
हेल्थ बुलेटिन:::: डेंटल सस्टि:::संपादित
हेल्थ बुलेटिन:::: डेंटल सिस्ट:::संपादितनोट फोटो है. (बीमारी संबंधित फोटो निकालने के लिए गुगल में radicular cyst, periaplcal cyst नाम से सर्च करें व फोटो लगाये) डॉ सिकंदर प्रसाद, डेंटल सर्जन कैविटी से होती है डेंटल सिस्ट की समस्यादांतों में जरूरत से ज्यादा प्रेशर देने के कारण या फिर दांतों में कैविटी होने के कारण डेंटल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement