सिक्युरिटी पर सत्ता पक्ष ने किया संतुष्ट (टाटा वर्कर्स यूनियन का जोड़) सिक्युरिटी गार्ड पर उठाये गये सवालों पर यूनियन नेतृत्व की अोर से डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी, उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा व सहायक सचिव कमलेश सिंह ने पूरी वार्ता को हाउस के समक्ष रखा. शिवेश वर्मा ने बताया कि इंटक की बैठक से आने के बाद राजेश सिंह से बात की गयी व गोपाल चौधरी सिंगापुर में थे तो उनसे विडियो कांफ्रेसिंग से बात की गयी. हाउस को बताया गया कि कर्मचारियों के गेट पास, व्हेकिल पास व अन्य जो सीधे जुड़े हैं उसमें एसआईएसएफ का सीधा कोई काम नहीं होगा. यह भी बताया गया कि एसआईएसएफ का नियंत्रण चीफ अॉफ सिक्युरिटी के हाथ में रहेगा साथ ही यह पैंथर सिक्युरिटी का रिप्लेसमेंट है. ग्रेच्युटी का पैसा दो किस्त में मिले : रघुनाथपूर्व यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने ग्रेच्युटी की पैसा दो किस्तो में दिये जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जैसे 2003 से पूर्व में यह व्यवस्था थी जिससे कर्मचारियों को टैक्स मेंराहत मिलती थी. उन्होंने इस मुद्दे पर विस्तार से हाउस में अपनी बातों को रखा. एचआर पूल कर्मचारियों का मुद्दा भी उठाकमेटी मेंबर लाल बाबु उपाध्याय व मंगलेश्वर ने एचआर पूल के कर्मचारियों का प्लेसमेंट करवाने का मुद्दा उठाया. कमेटी मीटिंग में उठे प्रमुख विंदुटीएमएमएच में एस्टेंट में पैसा लगना बंपद होटीएमएच में दवा की कमी दूर होटीएमएच में बेड की कमीएनएस ग्रेड का आईबी व प्रमोशन पॉलिसीमैकेनिकल मेंटनेंस का मैन पावर
BREAKING NEWS
Advertisement
सक्यिुरिटी पर सत्ता पक्ष ने किया संतुष्ट (टाटा वर्कर्स यूनियन का जोड़)
सिक्युरिटी पर सत्ता पक्ष ने किया संतुष्ट (टाटा वर्कर्स यूनियन का जोड़) सिक्युरिटी गार्ड पर उठाये गये सवालों पर यूनियन नेतृत्व की अोर से डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी, उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा व सहायक सचिव कमलेश सिंह ने पूरी वार्ता को हाउस के समक्ष रखा. शिवेश वर्मा ने बताया कि इंटक की बैठक से आने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement