25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिलम्सि रांउड 21 से, रन फॉर पीस आज (उमा-2)

प्रिलिम्स रांउड 21 से, रन फॉर पीस आज (उमा-2)जीइटी क्लब का बहुआयामी कार्यक्रम व्हील्स 2015 का खाका तैयार (फ्लैग)-व्हील्स का फाइनल राउंड 8-10 तक -इस बार का थीम है–अन्वेषण : एक्सप्लोर एंड अनएक्सप्लोर -पंजीयन कराये स्कूल- कॉलेज के 7000 से अधिक छात्र–छात्रएं दिखायेंगे प्रतिभा संवाददाता, जमशेदपुरटाटा मोटर्स के ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी जीइटी का वार्षिक आयोजन […]

प्रिलिम्स रांउड 21 से, रन फॉर पीस आज (उमा-2)जीइटी क्लब का बहुआयामी कार्यक्रम व्हील्स 2015 का खाका तैयार (फ्लैग)-व्हील्स का फाइनल राउंड 8-10 तक -इस बार का थीम है–अन्वेषण : एक्सप्लोर एंड अनएक्सप्लोर -पंजीयन कराये स्कूल- कॉलेज के 7000 से अधिक छात्र–छात्रएं दिखायेंगे प्रतिभा संवाददाता, जमशेदपुरटाटा मोटर्स के ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी जीइटी का वार्षिक आयोजन व्हील्स- 2015 का फाइनल राउंड 8 से 10 जनवरी तक टेल्को क्लब (टाटा मोटर्स कालोनी) में आयोजित होगा. आयोजन का प्रारंभिक चरण सोमवार यानी 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा जिसमें ऑन लाइन और ऑफ लाइन पंजीयन कराये स्कूल- कॉलेज के 7000 से अधिक छात्र–छात्रएं अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. उक्त जानकारी शनिवार को टेल्को क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जीइटी क्लब के चेयरमैन एवं टाटा मोटर्स के जनरल मैनेजर मानस मिश्रा ने दी. इस अवसर पर टाटा मोटर्स के मैन्यूफैक्चरिंग हेड अमियो सिंघा, जनरल मैनेजर एचआर रवि सिंह, डीजीएम रंजीत धर आदि उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि यह व्हील्स का 29वां संस्करण है. इस बार आयोजन का थीम है–अन्वेषण : एक्सप्लोर एंड अनएक्सप्लोर. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए हम युवाओं के भीतर छुपी रचनात्मकता को जहां उभारने का मौका देंगे वहीं उनकी बाहरी रचनात्मकता को पहचान दी जायेगी. मानस मिश्रा ने बताया कि इवेंट के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डांस, वोकल, इंस्ट्रूमेंटल, बैंड परफॉरमेंस, रंगमंच और नुक्कड़ नाटक समेत अन्य प्रस्तुतियां होंगी. रविवार को रन फॉर पीस का आयोजन किया जायेगा.रोंकिणी गुप्ता से सूरज जगन तक करेंगे परफॉर्मफाइनल में गायिका रोंकिणी गुप्ता (सारेगामा की विजेता व मराठी फिल्मों की गायिका) परफॉर्म करेंगी वहीं 9 जनवरी को रॉक फ्यूजन बैंड लागोरी की टीम का प्रदर्शन होगा. वहीं 10 को सूरज जगन अपने गीतों का जलवा बिखेरेंगे जो फिल्म थ्री इडियट्स में भी गा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें