17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इम्मानुएल बेप्टस्टि चर्च ओवरअॉल चैंपियन

इम्मानुएल बेप्टिस्ट चर्च आेवरअॉल चैंपियनगाेमलुरी चर्च में बाइबल साेसायटी अॉफ इंडिया की इंटर चर्च सिंगिंग प्रतियाेगिता दुबेजी का हाेगा फाेटाेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगाेलमुरी स्थित संत जाेसेफ वेलफेयर सेंटर में शनिवार काे आयाेजित इंटर चर्च सिंगिंग प्रतियाेगिता में सीतारामडेरा के इम्मानुएल बेप्टिस्ट चर्च ने अाेवरअॉल खिताब जीत लिया है. जमशेदपुर बाइबल साेसायटी ब्रांच की आेर से […]

इम्मानुएल बेप्टिस्ट चर्च आेवरअॉल चैंपियनगाेमलुरी चर्च में बाइबल साेसायटी अॉफ इंडिया की इंटर चर्च सिंगिंग प्रतियाेगिता दुबेजी का हाेगा फाेटाेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगाेलमुरी स्थित संत जाेसेफ वेलफेयर सेंटर में शनिवार काे आयाेजित इंटर चर्च सिंगिंग प्रतियाेगिता में सीतारामडेरा के इम्मानुएल बेप्टिस्ट चर्च ने अाेवरअॉल खिताब जीत लिया है. जमशेदपुर बाइबल साेसायटी ब्रांच की आेर से इंटर चर्च प्रतियाेगिता का आयाेजन किया गया था. इसमें 10 चर्चाें की टीम ने हिस्सा लिया. समाराेह में मुख्य अतिथि के रूप में फादर कामिल हेंब्रम, जज के रूप में विनाेद टाेपनाे, दिलीप मरांडी, पतरस तिर्की आैर टाइम कीपर के रूप में रेव्ह रुबेन दास उपस्थित थे. प्रतियाेगिता का संचालन राेमियाे नायक ने किया. आयाेजन में ग्रुप प्रतियाेगिता में पहला स्थान इम्मानुएल बेप्टिस्ट चर्च, दूसरा स्थान संत जाेेसेफ गाेलमुरी आैर तीसरा स्थान संत जाेसेफ अस्पताल भिलाई पहाड़ी काे मिला. साेलाे डांस प्रतियाेगिता में पहला स्थान इम्मानुएल बेप्टिस्ट चर्च सीतारामडेरा, दूसरा स्थान भिलाई पहाड़ी संत जाेसेफ हॉस्पिटल आैर तीसरा स्थान संत जाेसेफ गाेलमुरी काे मिला. सीनियर सिटीजन ग्रुप में इम्मानुएल बेप्टिस्ट चर्च सीतारामडेरा रहा आैर सांत्वना पुरस्कार इएलएफ चर्च साेनारी काे दिया गया. इस अवसर पर सामुएल महापात्रा, आइजैक सामुएल, विमल माेहंती, राज मसीह, मनाेज, वंदना महापात्रा, संताेष सामुएल, डाेमनिक, जेम्स तिग्गा, प्रखर मुर्मू, जयंती तिग्गा, थॉमसन बेहरा के अलावा बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के सदस्य माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें