यह जानकारी उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जिला मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. प्रेस वार्ता में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, विधि शाखा के प्रभारी अखिलेश कुमार सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह अौर जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय मौजूद थीं. उपायुक्त ने बताया कि दुर्गापूजा की अवधि के दौरान एसएसपी ने 38 अपराधियों पर सीसीए की धारा 3(1)(ए)(बी) के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई की अनुशंसा की थी. जिसकी मंजूरी प्रदान करते हुए 38 अपराधियों को नोटिस कर जवाब मांगा गया था कि उन पर सीसीए के तहत हाजिरी की कार्रवाई क्यों न की जाये. जिसके बाद 20 अपराधियों ने जवाब दिया पर 18 ने नहीं. इसके बाद हाजिरी की कार्रवाई का निर्देश दिया गया. 38 अपराधियों को 8 जनवरी से 7 अप्रैल तक रोजाना सिटी एसपी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इससे पहले उन्हें 7 जनवरी तक 10 हजार रुपये का बंध पत्र दाखिल करना होगा. इसका पालन नहीं करने पर आदेश के उल्लंघन के आरोप में उन्हें जेल भेजा जायेगा.
विजय तिर्की- वारिस कॉलोनी, आजाद नगर
मो इकबाल- धातकीडीह, बिष्टुपुर
साधन दास- जेम्को, आजाद बस्ती
राजू पासवान उर्फ राजू- सोनारी, निर्मल नगर
सुखराम कर्मकार उर्फ ठुमका- जेम्को, आजाद बस्ती
आकाश गोप उर्फ डाकू- सोनारी, खूंटाडीह
सुबोध घोष- सोनारी बी ब्लाक
मो राजा उर्फ चेपा राजा- कदमा, शास्त्रीनगर
कुतुबुद्दीन उर्फ बंदर- कदमा, शास्त्रीनगर Àनौशाद उर्फ चांद- कदमा शास्त्रीनगर
मो अली राजा उर्फ अख्तो राजा- कदमा, शास्त्री नगर
मो रॉनी उर्फ सादाब- पुरानी बस्ती, जुगसलाई
भोला सोनकर- जुगसलाई खटिक मोहल्ला
मो इरशाद दरभंगिया- जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी
कालिका राव- सीतारामडेरा देव नगर
राकेश उपाध्याय उर्फ टाटा- सीतारामडेरा निर्मल नगर
चुन्नू उर्फ प्रिंस सिंह- न्यू सीतारामडेरा
टुनटुन यादव- मानगो बैकुंठ नगर
शेख वसीम उर्फ बच्चा- आजाद नगर मानगो
ब्रह्मानंद उर्फ बापी समद- दुनी रोड बारीडीह
अमर नाथ सिंह- गौड़ बस्ती कृष्णा नगर मानगो
विनय कुमार गुप्ता- कानू भट्ठा सिदगोड़ा
रवि निषाद- बागुनहातु ए ब्लाक सिदगोडा
विनय तिवारी- पंचवटी रोड बारीडीह
अजय पूर्ति- बागुनहातु ए ब्लाक
नवीन गौड़- गौड़ बस्ती कृष्णा नगर मानगो Àमो फिरोज उर्फ गिरि- मिल्लत नगर जुगसलाई
समीर सरदार- सोनारी सिदो-कान्हू बस्ती
भोला सांडिल- भुइयांडीह लाल भट्ठा सिदगोड़ा
पवन लोहार- बागुन नगर डी ब्लाक सिदगोड़ा
गोविंद पासवान उर्फ छोटू पासवान- विजय नगर सिदगोड़ा पप्पू झा- भुइयांडीह ग्वाला बस्ती सिदगोड़ा