25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर नारी में बसी मां शारदा : माताजी (ऋषि 20 व 22)

हर नारी में बसी मां शारदा : माताजी (ऋषि 20 व 22) फ्लैग ::: श्री शारदा संघ ने आयोजित किया 52वां अॉल इंडिया वार्षिक कांफ्रेंस एवं कन्वेंशनसंवाददाता, जमशेदपुर कोलकाता के पास जयरामबाटी नामक छोटे से गांव में 1853 में जन्मीं मां शारदामणि देवी बचपन से ही भक्तिभाव और सादगी से परिपूर्ण रहीं. मां शारदामणि ने […]

हर नारी में बसी मां शारदा : माताजी (ऋषि 20 व 22) फ्लैग ::: श्री शारदा संघ ने आयोजित किया 52वां अॉल इंडिया वार्षिक कांफ्रेंस एवं कन्वेंशनसंवाददाता, जमशेदपुर कोलकाता के पास जयरामबाटी नामक छोटे से गांव में 1853 में जन्मीं मां शारदामणि देवी बचपन से ही भक्तिभाव और सादगी से परिपूर्ण रहीं. मां शारदामणि ने बच्चों को जन्म दिये बिना दुनिया के सामने मातृत्व की गरिमा और आनंद की मिसाल रखी. उक्त बातें बतौर मूल वक्ता दक्षिणेश्वर शारदा मठ की सचिव अमल प्राणा माताजी ने माइकल जॉन में श्री शारदा संघ द्वारा आयोजित 52वें अॉल इंडिया वार्षिक कांफ्रेंस एवं कन्वेंशन में कहीं. उन्होंने कहा कि हर नारी में मां शारदा बसी है, बस वह अपने अंतर आत्मा में मां की शक्ति को अनुभव नहीं कर पाती है. कार्यक्रम में स्वागत भाषण शारदा संघ जमशेदपुर शाखा के उपाध्यक्ष वकुल राय ने दिया. इसके बाद रामकृष्ण मिशन जमशेदपुर के स्वामी मनोरंजन महाराज ने स्वामी विवेकानंद, ठाकुर रामकृष्ण एवं मां शारदा की जीवनी एवं आदर्शों पर विचार रखे. मौके पर अॉल इंडिया शारदा संघ की सचिव सोमा सिन्हा, झर्णा कर, अदिति सेनगुप्ता, बुलबुल मुखर्जी, मंजु चक्रवर्ती, पॉली भद्र, सुप्रीति विश्वास, सोमा दत्ता प्रधान, शर्मिष्ठा आदि मौजूद रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें