जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ जमशेदपुर को देश में प्रबंधन के क्षेत्र में उद्योग जगत से बेहतर जुड़ाव के लिए एआइसीटीइ-सीआइआइ नेशनल अवार्ड जीता है. एक्सएलआरआइ को यह अवार्ड एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थानों के सर्वे के आधार पर दिया गया है.
इंजीनियरिंग , मैनेजमेंट, फार्मेसी, आर्किटेर इंस्टीच्यूट, इमजिर्ग इंजीनियरिंग इंस्टीच्यूट से जुड़े संस्थानों ने इस वोलंटरी सर्वे में भाग लिया. नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से एक्सएलआरआइ के डीन एकेडमी डॉ प्रणवेश रे ने पुरस्कार ग्रहण किया. एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर इ अब्राहम ने कहा, ‘एक्सएलआरआइ का जोर अपनी पढ़ाई को विश्व स्तरीय बनाने पर रहा है.
यह उद्योग जगत और समाज में हो रहे बदलावों पर भी पैनी नजर रखता है और चुनौतियों के लिए तैयारी करता है. एक्सएलआरआइ की कोशिश न सिर्फ वर्तमान मांग को पूरा करने की रही है, बल्कि एक कदम आगे जाकर यह तलाश की जाती है कि उद्योग जगत के लिए भविष्य में क्या जरूरत आनेवाली है. हमारे फैक्लटी भी रिसर्च और कंसलटेंसी से गहरे तौर पर जुड़े होते हैं. वहीं हमारे छात्रों को उद्योग जगत से रूबरू होने का पूरा मौका दिया जाता है. मैं अपने पूरे एक्सएलआरआइ परिवार के लिए काफी खुश हूं जिनकी बदौलत यह अवार्ड मिला है.’