23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय सेना के पराक्रम की दास्तां सुन उत्साहित हुए छात्र

जमशेदपुर: विजय दिवस पर बुधवार को शहर के 30 स्कूलों के बच्चों के साथ पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने 1971 के युद्ध की यादें साझा की. स्कूलाें में सबसे पहले विजय संदेश पढ़ा गया. वहीं बच्चे 1971 में भारतीय सेना की ओर से दिखाये गये पराक्रम से रू-ब-रू हुए. बच्चों को भारतीय सेना […]

जमशेदपुर: विजय दिवस पर बुधवार को शहर के 30 स्कूलों के बच्चों के साथ पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने 1971 के युद्ध की यादें साझा की. स्कूलाें में सबसे पहले विजय संदेश पढ़ा गया. वहीं बच्चे 1971 में भारतीय सेना की ओर से दिखाये गये पराक्रम से रू-ब-रू हुए. बच्चों को भारतीय सेना की ताकत के बारे में बताया गया.

परिषद के संगठन महामंत्री वरुण कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का मकसद आने वाली पीढ़ी को अपनी भारतीय सेना के इतिहास से अवगत कराना है. स्कूलाें में छात्र व शिक्षकाें ने इस कार्य को सराहा. छात्राें ने सेना में शामिल हाेने के लिए की जानेवाली तैयारियाें के बारे में पूछा. उन्हाेंने कहा कि जल्द ही प्रत्येक स्कूल में सेना से जुड़ने संबंधी जानकारियां साझा की जायेंगी.

गाेलमुरी एनटीटीएफ में कर्नल केवी नायर, एनटीटीएफ बर्मामाइंस में बीके सिंह, ट्यूब बारीडीह आैर एआइडब्ल्यूसी बारीडीह में वरुण कुमार, केपीएस मानगाे में सुशील कुमार सिंह, एसडीएसएम में एके सिंह, लाेयला स्कूल में राजेश पांडेय, एसकेपीएस बिष्टुपुर में बिजेंद्र सिंह, डीएवी एनआइटी (आदित्यपुर) में हरेंदु, विग स्कूल में उत्पल सिन्हा, गाेपबंधु में रामाशंकर, गुलमाेहर में डॉ निर्दाेष, जीजीपीएसटी टेल्काे में अजय सिंह, एलएफएस में उमेश शर्मा, जेएच तारापाेर में जावेद हुसैन ने विजय संदेश पढ़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें