18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 हेडमास्टर का वेतन रोका

जमशेदपुरः स्कूल के छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड नहीं बनवाना महंगा पड़ा सकता है. इसका ताजा उदाहरण बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) द्वारा बुलायी गयी बैठक में देखने को मिला. जिले के ऐसे 19 उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के वेतन पर डीइओ अशोक कुमार शर्मा ने रोक लगा दी. मैट्रिक परीक्षा के परिणामों की समीक्षा […]

जमशेदपुरः स्कूल के छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड नहीं बनवाना महंगा पड़ा सकता है. इसका ताजा उदाहरण बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) द्वारा बुलायी गयी बैठक में देखने को मिला.

जिले के ऐसे 19 उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के वेतन पर डीइओ अशोक कुमार शर्मा ने रोक लगा दी. मैट्रिक परीक्षा के परिणामों की समीक्षा के साथ ही आधार कार्ड बनवाये जाने का प्रतिवेदन आदि के साथ प्रधानाध्यापकों को बैठक में बुलाया गया था. परीक्षा परिणामों की समीक्षा के बाद श्री शर्मा ने बच्चों के आधार कार्ड बनवाये जाने पर चर्चा की.
इस क्रम में विभिन्न प्रखंडों में स्थित उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा आधार कार्ड नहीं बनवाये जाने की बात सामने आयी. इस पर श्री शर्मा ने ऐसे सभी प्रधानाध्यापकों को बैठक से बाहर निकल जाने को कहा. साथ ही वेतन रोकने की कार्रवाई की.

इन विद्यालयों के एचएम का वेतन रुका
बिरसा मेमोरियल उवि सरजामदा, उच्च विद्यालय जादूगोड़ा, उच्च विद्यालय महुुलिया, उच्च विद्यालय काड़ाडुबा, विद्या निकेतन उच्च विद्यालय हल्दीपोखर, गिरि भारती उच्च विद्यालय हल्दीपोखर, उच्च विद्यालय तिरिलडीह, उच्च विद्यालय भालकी, उच्च विद्यालय नरसिंहगढ़, उच्च विद्यालय मानुषमुडि़या, उच्च विद्यालय जयपुरा, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय मुसाबनी, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बहरागोड़ा, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय पोटका, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय पटमदा, आरके मिशन हाई स्कूल, डीएन कमानी हाई स्कूल, सेंट्रल करीमिया हाई स्कूल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें