महानगरों की तर्ज पर हाइटेक बनेगा बस स्टैंड (दुबेजी -23)दिल्ली की कंसल्टेंट कंपनी की टीम ने किया सर्वे, बनेगा डीपीआर (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदिल्ली की कश्मीरी गेट बस स्टैंड समेत अन्य महानगरों के बस स्टैंड की तरह भुइयांडीह( जय प्रकाश सेतु बस पड़ाव) बस स्टैंड भी हाइ टेक बनेगा. इसके आधुनिकीकरण का प्रयास शुरू कर दिया गया है. बस स्टैंड में व्यवस्थित बसों की पार्किंग, टिकट काउंटर लेन, सर्विसिंग लेन, पब्लिक एनाउंसमेंट व डिसप्ले सिस्टम, खड़ी होने वाली बसों के लिए अलग मल्टीलेवल पार्किंग तथा खुलने वाली बसों के लिए अलग पार्किंग स्थल बनेगा. इसके लिए नगर विकास विभाग ने दिल्ली की कंसल्टेंट कंपनी आइडीएसएमटी से करार किया है. आइडीएसएमटी की तीन सदस्यीय टीम बुधवार को जमशेदपुर पहुंची. टीम ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, जेएनएसी के सहायक अभियंता विनोद कुमार, कनीय अभियंता जीके भगत एवं कर दारोगा अयोध्या सिंह के साथ बस स्टैंड जाकर स्थल का मुआयना किया. टीम ने उपलब्ध स्थान में सामान्य तौर पर बसें कहां खड़ी होंगी, खुलने वाली बस कहां खड़ी होगी. पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, स्टेशन की तरह बसों के खुलने का डिस्पले सिस्टम, बसों की मरम्मत अौर सविर्सिंग स्थल तथा अन्य आधुनिकीकरण व्यवस्था कैसी होगी इसका जायजा लिया. साथ ही बस स्टैंड में नीचे व्यवस्थित ढंग से बसों की पार्किंग हो अौर ऊपर दुकान या व्यवसायिक प्रतिष्ठान बना कर राजस्व प्राप्त किया जाये, इसे भी देखा. दिल्ली की कंसल्टेंट कंपनी बस स्टैंड के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव अौर डीपीआर बना कर जेएनएसी को सौंपेगी जिसके बाद जेएनएसी द्वारा नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा. नगर विकास विभाग से स्वीकृति के बाद स्टैंड के आधुनिकीकरण का काम शुरू किया जायेगा. ——————- ‘भुइयांडीह बस स्टैंड के आधुनिकीकरण की योजना है, जिसके लिए कंसल्टेंट कंपनी के सदस्यों ने जेएनएसी की टीम के साथ बुधवार को बस स्टैंड का सर्वे किया. कंपनी द्वारा डीपीआर तैयार कर सौंपा जायेगा जिसके बाद स्टैंड के आधुनिकीकरण पर निर्णय लिया जायेगा.- दीपक सहाय विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस.
BREAKING NEWS
Advertisement
महानगरों की तर्ज पर हाइटेक बनेगा बस स्टैंड (दुबेजी -23)
महानगरों की तर्ज पर हाइटेक बनेगा बस स्टैंड (दुबेजी -23)दिल्ली की कंसल्टेंट कंपनी की टीम ने किया सर्वे, बनेगा डीपीआर (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदिल्ली की कश्मीरी गेट बस स्टैंड समेत अन्य महानगरों के बस स्टैंड की तरह भुइयांडीह( जय प्रकाश सेतु बस पड़ाव) बस स्टैंड भी हाइ टेक बनेगा. इसके आधुनिकीकरण का प्रयास शुरू कर दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement