18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलानी में ड्रामा व फल्मि फेस्टिवल 23 से

मिलानी में ड्रामा व फिल्म फेस्टिवल 23 सेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मिलानी एवं सुब्रतो क्लासिक इंटरनेशनल अॉर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में मिलानी में चार दिवसीय ड्रामा एवं फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 23-26 दिसंबर तक किया जायेगा. इसमें प्रवेश पास द्वारा होगा. 23 दिसंबर को शाम 6:30 बजे मशहूर आर्टिस्ट देवशंकर हलदार के निर्देशन एवं अभिनय […]

मिलानी में ड्रामा व फिल्म फेस्टिवल 23 सेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मिलानी एवं सुब्रतो क्लासिक इंटरनेशनल अॉर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में मिलानी में चार दिवसीय ड्रामा एवं फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 23-26 दिसंबर तक किया जायेगा. इसमें प्रवेश पास द्वारा होगा. 23 दिसंबर को शाम 6:30 बजे मशहूर आर्टिस्ट देवशंकर हलदार के निर्देशन एवं अभिनय से सजा ड्रामा वर्ण परिचय मंचित होगा. 24 दिसंबर को शाम 6:00 बजे से कोलकाता की मशहूर गायिका वृष्टि लेखा नंदिनी भट्टाचार्य एवं विभा बिंदू भट्टाचार्य द्वारा संगीत पेश किया जायेगा. आवृत्ति की प्रस्तुति मौमिता चटर्जी करेंगी. 25 व 26 दिसंबर को अवॉर्ड प्राप्त इंटरनेशनल एवं नेशनल फिल्मों का प्रदर्शन होगा. यह जानकारी मिलानी के संयुक्त सचिव कृष्णेंदु चटर्जी ने दी. 25 को दिखायी जाने वाली फिल्में शाम 04.00 बजे : सुब्रतो दत्ता ( अजुर्ना अवॉर्ड बायोग्राफी), निर्देशक चंदन बनर्जी. 4.30 बजे : इडा (इटली), निर्देशक पावेल पावली कौशकी. 6.10 बजे : चित्रा नदीर पाड़े (बांग्लादेश), निर्देशक तनवीर मोकाम्मल. 8.00 बजे : डेश ट्राइएंगल (इराक), निर्देशक अदनान अोसमान. 26 को दिखायी जाने वाली फिल्में शाम 4.30 बजे : ब्लैक बोर्ड (इरान), निर्देशक समीरा. 6.10 बजे : देवाल (इंडियन नेशनल अवॉर्ड), निर्देशक धनंजय मंडल. 7.35 बजे : कनफेशन (इंडियन), निर्देशक चंदन बनर्जी. 8.00 बजे : टाटारेक( पोलांड), निर्देशक एंर्डेजेई वाजदा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें