अनुमति तार से घेराबंदी की, बनायी पक्की दीवार (मनमोहन 8, 9)- दुकानदार ने डीसी को ज्ञापन सौंप दीवार तोड़वाने की मांग की- सूचना के अधिकार के तहत अखिलेश सिन्हा को मिली जानकारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची के सरकार बिल्डिंग स्थित पेट्रोल पंप के पास जेएनएसी ने तार से घेराबंदी की अनुमति दी थी, लेकिन पक्की बाउंड्री का निर्माण कर दिया गया. सूचना के अधिकार के तहत यह खुलासा हुआ है. इसके बाद स्थानीय दुकानदार (बिहार अॉटो ट्रेडर्स) अखिलेश कुमार सिन्हा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर पक्की दीवार तोड़ कर तार से घेराबंदी का आदेश देने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि मेसर्स भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) पेट्रोल पंप को लेकर दो वर्षों से एसडीअो कोर्ट में मिस पीटीशन केस (666/12, 81/ 13, 58/ 14) चल रहा है. सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी पर 12 फरवरी को जेएनएसी के सहायक अभियंता सह सहायक जन सूचना पदाधिकारी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जेएनएसी ने बीपीसीएल पेट्रोल पंप साकची को पक्की दीवार से घेरने की अनुमति नहीं दी है. जेएनएसी से तार (बारबेड वायर फेनसिंग) अनुमोदित है. श्री सिन्हा ने कहा है कि दो वर्ष से वह इसे लेकर तनाव में जी रहे हैं. गुहार लगाने के बाद भी एसडीअो, जेएनएसी, एसएसपी कार्यालय से राहत नहीं मिली. वहीं निर्माण कार्य नहीं रोका गया. श्री सिन्हा ने कहा कि पैसे के अभाव में वह हाइकोर्ट की शरण में नहीं जा सके हैं. उनके साथ-साथ पांच दुकानदारों की रोजी-रोटी का सवाल है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अनुमति तार से घेराबंदी की, बनायी पक्की दीवार (मनमोहन 8, 9)
अनुमति तार से घेराबंदी की, बनायी पक्की दीवार (मनमोहन 8, 9)- दुकानदार ने डीसी को ज्ञापन सौंप दीवार तोड़वाने की मांग की- सूचना के अधिकार के तहत अखिलेश सिन्हा को मिली जानकारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची के सरकार बिल्डिंग स्थित पेट्रोल पंप के पास जेएनएसी ने तार से घेराबंदी की अनुमति दी थी, लेकिन पक्की बाउंड्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement