21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय सेना ने बदल दिया था वश्वि का मानचत्रि

भारतीय सेना ने बदल दिया था विश्व का मानचित्र- पाकिस्तानी सेना पर जीत को विजय दिवस के रूप में मनाते हैं भारतवासी संजीव भारद्वाज, जमशेदपुर1971 के युद्ध में भारतीय सेना ने अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान के 90 हजार से अधिक सैनिकाें को हथियार के साथ आत्मसमर्पण काे बाध्य कर दिया था. इस ऐतिहासिक पल […]

भारतीय सेना ने बदल दिया था विश्व का मानचित्र- पाकिस्तानी सेना पर जीत को विजय दिवस के रूप में मनाते हैं भारतवासी संजीव भारद्वाज, जमशेदपुर1971 के युद्ध में भारतीय सेना ने अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान के 90 हजार से अधिक सैनिकाें को हथियार के साथ आत्मसमर्पण काे बाध्य कर दिया था. इस ऐतिहासिक पल काे याद करने के लिए 16 दिसंबर काे विजय दिवस मनाया जाता है. भारत-पाक युद्ध इतिहास के पन्नाें में इसलिए दर्ज हो गया कि महज 14 दिन में भारत ने पृथ्वी का भूगाेल बदल दिया. नये देश के रूप में बांग्लादेश का जन्म हुआ. तत्कालीन प्रधानमंत्री पाकिस्तान क्षेत्र में माैजूद भारतीय फाैज से मिलने पहुंच गये, ताे तत्कालीन रक्षामंत्री ढाका पहुंच गये. इससे भारतीय फाैज का सीना चाैड़ा हाे गया. बुधवार काे पूर्व सैनिक सेवा परिषद गाेलमुरी पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक में शाम छह बजे पुष्पांजलि सभा करेगी. मुख्य अतिथि कर्नल केवी नायर शहरवासियाें काे उन पलाें से रू-ब-रू करायेंगे. यह जानकारी परिषद के संगठन महामंत्री वरुण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख 30 स्कूलाें में बुधवार काे विजय संदेश पढ़कर सुनाया जायेगा. युवाआें काे जानकारी दी जायेगी कि किस तरह भारतीय फाैज ने अपने बुलंद हाैसले से दुश्मन काे धूल चटा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें