25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेट से युवाओं में बदलाव पर रखेंगे पक्ष (हिलटॉप और हिलटॉप 1)

इंटरनेट से युवाओं में बदलाव पर रखेंगे पक्ष (हिलटॉप अौर हिलटॉप 1)- हिलटॉप के लीडरशिप चैलेंज में फाइनल लिस्ट में 8 का चयनसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल में चल रहे लीडरशिप सीरीज के फाइनल राउंड बुधवार शाम पांच बजे एक्सएलआरआइ अॉडिटोरियम में होगा. इसमें शहर के 8 निजी स्कूलों की टीम को इंट्री मिली […]

इंटरनेट से युवाओं में बदलाव पर रखेंगे पक्ष (हिलटॉप अौर हिलटॉप 1)- हिलटॉप के लीडरशिप चैलेंज में फाइनल लिस्ट में 8 का चयनसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल में चल रहे लीडरशिप सीरीज के फाइनल राउंड बुधवार शाम पांच बजे एक्सएलआरआइ अॉडिटोरियम में होगा. इसमें शहर के 8 निजी स्कूलों की टीम को इंट्री मिली है. सभी टीमें युवाअों में इंटरनेट के चलन के बाद होने वाले बदलावों से लेकर, तरह-तरह के खेलों से होने वाले प्रभावों पर अपनी बातें रखेंगे. सेमीफाइनल में 16 स्कूलों की टीम को इंट्री दी गयी थी. —–इनके बीच होगा मुकाबला स्मृति प्रकाश- कारमेल जूनियर कॉलेज विवेक गुप्ता- डीपीएस रांची मॉनिक घोष- एलएफएस स्वर्णाली पात्रा- हिलटॉप स्कूल मुस्कान मश्चरक- लोयोला स्कूल आलोक कुमार सिंह- जेपीएस शुभांगी चौहान- राजेंद्र विद्यालय प्रसन्नु कुमार- डीएवी बिष्टुपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें