तीन स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं खुला कैंसर, हार्ट जांच सेंटर – डॉक्टरों के अभाव में नहीं शुरू हो सका प्रोग्राम संवाददाता, जमशेदपुरखासमहल स्थित सदर अस्पताल व तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एनसीडी (नन कम्यूनिकेबल डिजीज) सेल के अंतर्गत एनपीसीडीसीएस (नेशनल प्रोग्राम कैंसर, डायबिटीज, कॉर्डियोलाॅजी, स्टाॅक ) जांच केंद्र खोला जाना था, लेकिन सदर अस्पताल को छोड़ कर धालभूमगढ़, पोटका, पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी तक नहीं खोला गया है. इसका मुख्य कारण डॉक्टरों का नहीं होना बताया जा रहा है. इस प्रोग्राम के नोडल ऑफिसर डॉक्टर उमा शंकर प्रसाद ने कहा कि सदर अस्पताल में इसे चालू कर दिया गया है. वहीं जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी डॉक्टरों को नियुक्त कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने ज्वाॅइन नहीं किया. इस कारण अबतक चालू नहीं किया जा सका है. मरीजों को कैसे मिलेगा लाभनोडल ऑफिसर डॉ उमा शंकर प्रसाद ने बताया कि प्रोग्राम के तहत कैंसर, डायबिटीज, कॉर्डियोलॉजी व स्टॉक की जांच की जायेगी. वहीं उनका इलाज कहां व कैसे होगा और सरकारी अनुदान कैसे मिल सकता है, इसकी जानकारी दी जा रही है. इस प्रोग्राम से मरीजों को अब हार्ट व किडनी जांच के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी़ इस तरह की बीमारी के लिए सरकार की ओर से 2.5 लाख तक इलाज के लिए दिया जाता है. वहां जांच होने पर उनको जल्द से जल्द पैसा दिलाकर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल भेज दिया जाता है.
Advertisement
तीन स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं खुला कैंसर, हार्ट जांच सेंटर
तीन स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं खुला कैंसर, हार्ट जांच सेंटर – डॉक्टरों के अभाव में नहीं शुरू हो सका प्रोग्राम संवाददाता, जमशेदपुरखासमहल स्थित सदर अस्पताल व तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एनसीडी (नन कम्यूनिकेबल डिजीज) सेल के अंतर्गत एनपीसीडीसीएस (नेशनल प्रोग्राम कैंसर, डायबिटीज, कॉर्डियोलाॅजी, स्टाॅक ) जांच केंद्र खोला जाना था, लेकिन सदर अस्पताल को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement