18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगरानी कमेटी की सूची पर अधिवक्ताओं का हंगामा

निगरानी कमेटी की सूची पर अधिवक्ताओं का हंगामा – बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा- अधिवक्ताओं की सूची गलत -सेल्स टैक्स और इनकम टैक्स के अधिवक्ताओं ने जतायी नाराजगी संवाददाता, जमशेदपुर निगरानी कमेटी की ओर से नियमित वकालत करने वाले अधिवक्ताओं की जारी सूची पर सेल्स टैक्स और इनकम टैक्स के अधिवक्ताओं ने आपत्ति जतायी […]

निगरानी कमेटी की सूची पर अधिवक्ताओं का हंगामा – बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा- अधिवक्ताओं की सूची गलत -सेल्स टैक्स और इनकम टैक्स के अधिवक्ताओं ने जतायी नाराजगी संवाददाता, जमशेदपुर निगरानी कमेटी की ओर से नियमित वकालत करने वाले अधिवक्ताओं की जारी सूची पर सेल्स टैक्स और इनकम टैक्स के अधिवक्ताओं ने आपत्ति जतायी है. सूची के विरोध में मंगलवार को सेल्स टैक्स व इनकम टैक्स के अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी बनर्जी से मिले. उन्होंने चयन प्रणाली का विराेध किया और कहा कि सूची में सेल्स टैक्स व इनकम टैक्स के अधिवक्ता को जगह नहीं दी गयी है. उन्होंने अध्यक्ष एमपी बनर्जी को करीब 58 अधिवक्ताआें की सूची सौंपी, जो नियमित रुप से वकालत करते हैं. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी बनर्जी ने बताया कि निगरानी कमेटी की सूची पूरी तरह से सही नहीं है. इस सूची में वरीय अधिवक्ताओं का नाम भी अंकित नहीं है. इसलिए सूची में जिन अधिवक्ताअों का नाम नहीं है, वे परेशान न हो. गौरतलब है कि पिछले दिनों बार एसोसिएशन की निगरानी कमेटी ने नियमित रूप से वकालत करने वाले अधिवक्ताओं की सूची जारी की थी. ऐसे अधिवक्ताओं की संख्या 900 बतायी गयी है. —————————————-सेल्स टैक्स और इनकम टैक्स के अधिवक्ताओं को नहीं मिला नियमित का फार्म सेल्स टैक्स और इनकम टैक्स के अधिवक्ताओं को मंगलवार को नियमित वकालत करने का फार्म नहीं दिया गया. इसे लेकर अधिवक्ताओं ने हंगामा किया. उसके बाद जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी बनर्जी से शिकायत की गयी. कोट : सेल्स टैक्स और इनकम टैक्स के अधिवक्ताओं का जिला बार एसोसिएशन के फंड में कोई योगदान नहीं होता है. वे वकालतनामा भी अपना प्रयोग में लाते हैं. इस कारण से उनको नियमित अधिवक्ताओं की सूची में नहीं रखा गया है. वे एसोसिएशन के सदस्य हैं, लेकिन वोट देने का अधिकार नहीं है. – शशि शेखर, सदस्य , जिला बार एसोसिएशन निगरानी समिति.——————————-बार भवन में साईं भजन 17 काे जमशेदपुर. जमशेदपुर पुराना बार भवन में 17 दिसंबर को साईं भजन कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम का आयोजन बार भवन के प्रथम तल पर टेबल नंबर 63 पर किया जायेगा. इसकी जानकारी अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार ने दी. भजन के बाद कोर्ट के सभी कर्मचारी और अधिवक्ताओं के बीच भोग का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें