जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर के सदस्यता अभियान का सत्यापन सोमवार को शुरू हो गया. जिला सदस्यता सत्यापन प्रभारी अशोक षाड़ंगी ने सोमवार को पांच मंडलों (टेल्को, बारीडीह, कमलपुर, पटमदा, जुगसलाई) का सदस्यता सत्यापन कार्य संपन्न किया. कुल 19,324 सदस्यों की सदस्यता का सत्यापन किया गया.
जिलाध्यक्ष नन्दजी प्रसाद ने बताया की 16 दिसंबर को प्रभारी अशोक षाड़ंगी पुनः जमशेदपुर आयेंगे तथा शेष मंडलों की सदस्यता का सत्यापन करेंगे. सत्यापन के दौरान अप्पा राव, प्रदीप महतो, राम सिंह मुंडा, अनिल मोदी, भूपेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.