जमशेदपुर: जेएनएसी क्षेत्र में पार्किग की वसूली के लिए एक ठेकेदार को जिम्मेवारी सौंपी गयी है, लेकिन पार्किग के नाम पर वसूली अलग-अलग रेट से की जा रही है. जेएनएसी की ओर से दो पहिया वाहनों की पार्किग का रेट 2 रुपये निर्धारित है. जिला प्रशासन की छापामारी के बाद प्रभात खबर की टीम ने सोमवार को साकची, बिष्टुपुर के कई पार्किग स्टैंड का जायजा लिया.
इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर पार्किग का रेट अलग-अलग मिला. स्टैंड संचालक पार्किग के नाम पर कहीं 3 तो कहीं 5 रुपये अब भी वसूल रहे है.
यातायात डीएसपी को दी गयी पार्किग लिस्ट. यातायात डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा को जिला प्रशासन की ओर से जेएनएसी की ओर से तय पार्किग स्थल की सूची सौंप दी गयी है. जेएनएसी की ओर से पार्किग स्थल के अलावा जिन जगहों पर पार्किग के नाम पर अवैध वसूली हो रही है,वहां यातायात डीएसपी को जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया है.