18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को मिला प्रतिभा दिखाने का प्लेटफॉर्म

बच्चों को मिला प्रतिभा दिखाने का प्लेटफॉर्म प्रभात खबर और क्रिएटिव हर्ट्स का मोहल्ला इवेंट विजेताओं के नाम फ्रेंसी ड्रेस कंपीटीशन प्रथम : अस्मिता द्वितीय : खुशबू दास तृतीय : ग्रूमी सिन्हा म्यूजिकल चेयर प्रथम : अनीता देवी द्वितीय : देवलीना तृतीय : मुन्नी देवी ड्रॉइंग कंपीटीशन प्रथम : उमंग तिवारी द्वितीय : अंशुमान बेहरा […]

बच्चों को मिला प्रतिभा दिखाने का प्लेटफॉर्म प्रभात खबर और क्रिएटिव हर्ट्स का मोहल्ला इवेंट विजेताओं के नाम फ्रेंसी ड्रेस कंपीटीशन प्रथम : अस्मिता द्वितीय : खुशबू दास तृतीय : ग्रूमी सिन्हा म्यूजिकल चेयर प्रथम : अनीता देवी द्वितीय : देवलीना तृतीय : मुन्नी देवी ड्रॉइंग कंपीटीशन प्रथम : उमंग तिवारी द्वितीय : अंशुमान बेहरा तृतीय : आशीष ठाकुर डांस कंपीटीशन सीनियर प्रथम : मंगल द्वितीय : इशा तृतीय : अमरप्रीत एंड ग्रुप जूनियर प्रथम : धनिष्का द्वितीय : कोमल कुमारी तृतीय : स्नेहा लकी ड्रॉ संगीता बोस लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी वेस्ट लेआउट स्थित अक्षर इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को माहौल अन्य दिनों से अलग था. मौका था प्रभात खबर और क्रिएटिव हर्ट्स प्रोफेशनल कॉलेज की तरफ से आयोजित मोहल्ला इवेंट का. इसमें फ्रेंसी ड्रेस, म्यूजिकल चेयर, ड्रॉइंग और डांस कंपीटीशन हुए. इसमें बच्चों और महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. विजेताओं को गेस्ट समाजसेवी आनंद अग्रवाल ने पुरस्कृत किया. फेंसी ड्रेस में बच्चों ने सभी को मोहा फेंसी ड्रेस कंपीटीशन में चार से 14 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया. बच्चे अगल-अलग वेश-भूषा में धारण किये थे. यह प्रतियोगिता दो राउंड में पूरा हुआ. पहले राउंड में प्रतिभागी को परिचय देना और दर्शकों के सामने संदेश रखना था. दूसरे राउंड में पोज देकर जज के सामने आना था. इसमें प्रथम आयी अस्मिता मदर टेरेसा बनी थी. द्वितीय स्थान पर रही खुशबू दास बंगाली दुल्हन बनी थी. इसमें ग्रूमी सिन्हा तीसरे स्थान पर रही. वह इंदिरा गांधी बनी थी. उन्होंने इंदिरा गांधी का अंतिम संदेश, मेरे खून का एक-एक कतरा देश के काम आयेगा, को सामने रखा. ड्रॉइंग में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा ड्रॉइंग कंपीटीशन भी चार से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए था. इसमें 120 बच्चों ने भाग लिया. बच्चे किसी भी विषय में ड्राइंग बनाने के लिए स्वतंत्र थे. कुछ बच्चों ने डांस और ड्रॉइंग दोनों ही कंपीटीशन में भाग लिया था. ऐसे बच्चों ने डांस परफॉर्म करने के बाद ड्रॉइंग कंपीटीशन में हिस्सा लिया. डांस कंपीटीशन में खूब बजी ताली डांस में दर्शकों का सबसे अधिक मनोरंजन हुआ. ड्रांस में चार से 12 वर्ष के बच्चों के लिए जूनियर ग्रुप और 13 से 22 साल तक के युवाओं के लिए सीनियर ग्रुप था. बच्चों ने ओ खुदा हमने तो बस इश्क किया …, बम बम बोले मस्ती में तू डोल रे …, ओ राधा तेरी चुनरी, राधा तेरा छल्ला …, चितिया कलाइयां …, डांस बसंती …, प्रेम रतन धन पायो …, तेरा ध्यान किधर है, तेरा हीरो इधर है … जैसे गाने पर डांस किया. म्यूजिकल चेयर कंपीटीशन में 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन क्रिएटिव हर्ट्स प्रोफेशनल कॉलेज की शीतल सिंह ने किया. अपूर्वा सिंघानिया और अभिषेक सेठ जज की भूमिका में थे. कोट कार्यक्रम बहुत अच्छा था. ऐसे कार्यक्रम बराबर होने चाहिए. इससे बच्चों का उत्साहवर्धन होता है. उन्हें प्रतिभा दिखाने का प्लेटफॉर्म मिलता है. – आनंद अग्रवाल, समाजसेवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें