मेले में हुई मस्ती, विजेता पुरस्कृत (फोटो : ऋषि.)फ्लैग:::: संत मेरी इंगलिश स्कूल में सर्वमिलन का क्रिसमस मेला आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकॉलेजिएट छात्र-छात्राओं के संगठन ‘सर्वमिलन’ की ओर से बिष्टुपुर स्थित संत मेरी इंगलिश स्कूल प्रांगण में रविवार को क्रिसमस मेला का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. मेले में स्टॉल लगाये गये थे, जहां छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद लिया. दूसरी ओर ड्राइंग, डांस समेत अन्य प्रतियोगिता हुई. ड्राइंग प्रतियोगिता में संत मेरी इंगलिश स्कूल के छात्र रवि राज सिंह प्रथम व सिद्धांत कच्छप द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर की छात्रा प्राची सिंह को तृतीय पुरस्कार मिला. डांस प्रतियोगिता में तीनों पुरस्कार संत मेरी इंगलिश स्कूल के छात्र-छात्राओं के नाम रहे. मधुमिता साहू प्रथम, सुमित साहू द्वितीय और उत्कर्षा व जस्मीन तृतीय रहीं. मेले का उद्घाटन एलबीएसएम कॉलेज के प्रो विनोद कुमार व स्कूल के फादर जरीनो ने किया. इस अवसर पर वर्कर्स कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष व ‘सर्वमिलन’ के संयुक्त सचिव हेमंत पाठक, ग्रेजुएट कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष श्वेता कुमारी उपस्थित थीं. आयोजन में ‘सर्वमिलन’ के अध्यक्ष विकास लोहार, सचिव वरुण कुशवाहा, सुनीता कुमारी साहू, तौसिफ अहमद, सरित कुमारी व पिंकी कुमारी आदि का योगदान रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
मेले में हुई मस्ती, विजेता पुरस्कृत (फोटो : ऋषि.)
मेले में हुई मस्ती, विजेता पुरस्कृत (फोटो : ऋषि.)फ्लैग:::: संत मेरी इंगलिश स्कूल में सर्वमिलन का क्रिसमस मेला आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकॉलेजिएट छात्र-छात्राओं के संगठन ‘सर्वमिलन’ की ओर से बिष्टुपुर स्थित संत मेरी इंगलिश स्कूल प्रांगण में रविवार को क्रिसमस मेला का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. मेले में स्टॉल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement