जमशेदपुर/कोलकाता: अखिलेश सिंह गिरोह का सदस्य बंटी अग्रवाल को बंगाल पुलिस ने झारखंड पुलिस की वर्दी में कंटेनर रोककर जाइलो कार उतारते हुए गिरफ्तार किया है. बंटी का सहयोगी भोला तथा मेराज एक जाइलो कार लेकर फरार हो गये. दोनों की तलाश में गोलमुरी पुलिस ने गाढाबासा स्थित भोला के गैरेज में छापामारी की. इसके अलावा बर्मामाइंस, मानगो में भी छापेमारी की जा रही है. गोलमुरी पुलिस ने भोला के एक सहयोगी को देर रात उठा लिया है. खड़गपुर ग्रामीण पुलिस की सक्रियता से सात और जाइलो गाड़ी लूटने से बच गयी. बंगाल पुलिस ने बंटी अग्रवाल उर्फ अमित अग्रवाल की झारखंड पुलिस लिखी जिप्सी भी जब्त किया है. बंटी अग्रवाल को पुलिस ने व्यवसायी विनोद अग्रवाल की हत्या के बाद हिरासत में लिया था और कई दिनों तक हिरासत में रख कर पूछताछ की थी.
जानकारी के अनुसार बंटी ने भोला और मिराज की मदद से रविवार की रात में खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र में साहा चौक के पास पुणो से जाइलो गाड़ी लेकर आ रहे कंटेनर को अपने कब्जे में लिया और उसे पास के एक मैदान में ले गये. वहां कंटेनर से आठ नयी गाड़ियां यह कहते हुए उतरवा लिया कि ये गाड़ियां चोरी की हैं. इसी बीच एक नयी गाड़ी जाइलो फरजी पुलिसवालों में से ही दो भोला और मिराज लेकर फरार हो गये. इस बीच खड़गपुर ग्रामीण थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और वहां मौजूद झारखंड पुलिस लिखी जिप्सी (एचआर-26जेडबीआर-2544) को अपने कब्जे में ले लिया. वहां झारखंड पुलिस की वरदी में मौजूद अमित अग्रवाल (बंटी अग्रवाल) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कंटेनर चालक सुधीर प्रसाद को भी अपने कब्जे में ले लिया है. अमित अग्रवाल जमशेदपुर के गोलमुरी का रहनेवाला है. अमित से पूछताछ के आधार पर पुलिस एक जाइलो लेकर भागे लोगों के नाम भोला और मिराज बता रही है. पुलिस को अनुमान है कि वे गाड़ी जमशेदपुर के गाढाबासा लेकर गये होंगे. भोला और मिराज जमशेदपुर के गाढाबासा में गैरेज में काम करते हैं. पश्चिम मेदिनीपुर की एसपी भारती घोष ने बताया कि इस घटना को अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया है. जिप्सी में फरजी तरीके से पुलिस लिखा और उस पर फरजी पुलिस वाले सवार थे. कंटेनर का चालक सुधीर प्रसाद बिहार के नवादा जिले का रहनेवाला है.
खड़गपुर पुलिस की सूचना पर जमशेदपुर पुलिस मैरून कलर की जाइलो, भोला एवं मिराज की तलाश में छापामारी कर रही है. भोला और मिराज आजादनगर के रोड नंबर 6 के रहने वाले हैं.