18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित

जमशेदपुर: सिक्यूरिटी विभाग के कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित है. इसकी जानकारी टाटा स्टील के सुरक्षा प्रमुख गोपाल चौधरी ने टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु को दी. टाटा स्टील में एसआइएसएफ की तैनाती के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन लगातार इस मुद्दे को उठा रही थी. सिक्यूरिटी चीफ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सिंगापुर […]

जमशेदपुर: सिक्यूरिटी विभाग के कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित है. इसकी जानकारी टाटा स्टील के सुरक्षा प्रमुख गोपाल चौधरी ने टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु को दी. टाटा स्टील में एसआइएसएफ की तैनाती के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन लगातार इस मुद्दे को उठा रही थी. सिक्यूरिटी चीफ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सिंगापुर से इन लोगों से बात की. इस दौरान डिप्टी प्रेसिडेंट सहित उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा और सहायक सचिव कमलेश सिंह मौजूद थे.

वीडियो कांफ्रेंसिंग में यूनियन पदाधिकारियों ने जानना चाहा कि एसआइएसएफ की तैनाती से सुरक्षाकर्मी कैसे प्रभावित नहीं होंगे. इस पर टाटा स्टील के सिक्यूरिटी चीफ ने कहा कि एसआइएसएफ बाहरी तत्वों से कंपनी की सुरक्षा देखेगी. वे लोग कर्मचारियों की इंट्री या किसी तरह की आवाजाही को नहीं देखेंगे. वे लोग कंपनी पर किसी तरह का हमला न हो, यह देखेंगे. एसआइएसफ के कारण किसी की नौकरी नहीं जायेगी. यह आश्वासन सिक्यूरिटी चीफ ने दी.

इस दौरान यह भी कहा गया कि वर्तमान में कई काम पर पैंथर सिक्यूरिटी जैसी एजेंसियों को लगाया गया है. ऐसी एजेंसियों को हटाने के बाद टाटा स्टील के सिक्यूरिटी को काम पर लगाया जायेगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एचआर पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग की गयी. इसके बाद यूनियन कार्यालय में सिक्यूरिटी विभाग के कमेटी मेंबरों को डिप्टी प्रेसिडेंट टुन्नु चौधरी, उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा व सहायक सचिव कमलेश सिंह ने मैनेजमेंट से हुई बातचीत की जानकारी दी.
अध्यक्ष से बात के बाद टुन्नु ने की पहल
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद मुंबई में है. इस संकट को लेकर अध्यक्ष आर रवि प्रसाद से डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु ने बातचीत की. इसके बाद मैनेजमेंट के स्तर पर बातचीत की गयी.
झारखंड में परमाणु संयंत्र लगे : सांसद
जमशेदपुर. सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम को झारखंड में लागू करने की मांग रखी है. सांसद ने शून्यकाल में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. कहा कि जादूगोड़ा में यूरेनियम का उत्खनन किया जाता है. जादूगोड़ा खान, भाटिन, तुरामडीह, बागजाता, नरवा पहाड़ में उत्खनन होता आया है. लिहाजा, सभी स्तर पर संभावनाएं बरकरार हैं. पीएम के विजन 2020 तक 14600 मेगावाट परमाणु ऊर्जा पैदा करने के लक्ष्य को हासिल करने में झारखंड कामयाब रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें