18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे और धुंध से दल्लिी रूट की आधा दर्जन ट्रेन लेट

कोहरे अौर धुंध से दिल्ली रूट की आधा दर्जन ट्रेन लेट कौन ट्रेन कितनी देर रही1. भुवनेश्वर नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस -09 घंटे2. नयी दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस-10.30 घंटे 3. हरिद्वार पुरी उत्कल एक्सप्रेस -08 घंटे 4. जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस- 09 घंटे 5. जालियावाला बाग एक्सप्रेस-05 घंटे6. नयी दिल्ली पुरी पुरुषोतम एक्सप्रेस -06 घंटे वरीय […]

कोहरे अौर धुंध से दिल्ली रूट की आधा दर्जन ट्रेन लेट कौन ट्रेन कितनी देर रही1. भुवनेश्वर नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस -09 घंटे2. नयी दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस-10.30 घंटे 3. हरिद्वार पुरी उत्कल एक्सप्रेस -08 घंटे 4. जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस- 09 घंटे 5. जालियावाला बाग एक्सप्रेस-05 घंटे6. नयी दिल्ली पुरी पुरुषोतम एक्सप्रेस -06 घंटे वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोहरे अौर धुंध के कारण गुरुवार को भी रेल परिचालन पर प्रतिकूल असर पड़ा. दिल्ली, पंजाब, जम्मू व हरिद्वर से आने वाली आधा दर्जन ट्रेन 6 से 10 घंटे लेट चलीं. नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे लेट रात 10.35 बजे व रैक लेट होने से भुवनेश्वर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस नौ घंटे लेट करीब 12 बजे टाटानगर पहुंची. वहीं पुरुषोत्तम, उत्कल, जम्मूतवी, जालियांवाला बाग एक्सप्रेस भी घंटों लेट रहीं. रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के घंटों लेट चलने से पेंट्री सिस्टम अौर सभी स्टेशनों में पर्याप्त भोजन, पानी, नाश्ता आदि का इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए सभी रेल जीएम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. राजधानी में लेट होने पर यात्री को बिना शुल्क लिये नाश्ता, भोजन, पानी मुहैय्या कराने के लिए कहा गया है. ————————————————–दपू रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ की जोनल मीट राउरकेला में आजजमशेदपुर. दपू रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ की जोनल मीट शुक्रवार को राउरकेला में आयोजित होगी. जिसमें शामिल होने के लिए टाटानगर व चक्रधरपुर डिवीजन से दर्जनों टीटीइ, हेड टीटीइ, कार्यकारिणी सदस्य व प्रतिनिधि राउरकेला जायेंगे. यह जानकारी टाटा के हेड टीटीइ एके तिवारी ने दी.——————————————लंबित मामलों के निपटारे के आदेशजमशेदपुर. टाटानगर रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने गुरुवार को अपने कार्यालय में जिलाभर के रेल थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की और लंबित मामलों के निपटारे का आदेश दिया. साथ ही अनुसंधान में सुस्ती बरतने पर कार्रवाई के स्पष्ट संकेत व ट्रेनों में चौकसी बढ़ाने के निर्देश भी दिये.—————————————————हटिया के रेल थाना में पदस्थापित हवलदार मनोज झा की हार्टअटैक से मौतजमशेदपुर. हटिया जीआरपी में पदस्थापित हवलदार मनोज झा की गुरुवार को हार्टअटैक से आकस्मिक मृत्यु हो गयी. यह जानकारी हटिया रेल से रेल एसपी को क्राइम मीटिंग के दौरान मिली. इसके उपरांत रेल एसपी की अध्यक्षता में शोकसभा कर मनोज झा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें