एनसीसी में आयें, आर्म्ड फोर्स ज्वाइन करें (फोटो : हैरी.)-सोनारी स्थित 37 झारखंड बटालियन एनसीसी में हुआ सम्मान समारोह, बाेले ब्रिगेडियर ए गांगुलीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरअधिक से अधिक छात्र-छात्राएं एनसीसी ज्वाइन करें और पढ़ लिखकर आर्म्ड फोर्स ज्वाइन करें. यह बात झारखंड-बिहार एनसीसी के उप निदेशक (डीडीजी) ब्रिगेडियर ए गांगुली ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत के दौरान कही. गुरुवार को वह सोनारी स्थित 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के दौरे पर आये थे. यहां उन्होंने बटालियन परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की. उन्होंने कहा कि एनसीसी को कोर्स में भी इलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में शामिल किया गया है. नौकरी पाने में भी एनसीसी का लाभ मिलता है. अत: छात्र पढ़ाई के साथ एनसीसी से जुड़कर आर्म्ड फोर्स के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करें. एक सवाल के जवाब में ब्रिगेडियर गांगुली ने कहा कि वर्तमान में देशभर में एनसीसी कैडेट्स की संख्या बढ़ी है. यह संख्या बढ़कर 15 लाख हो गयी है. इस कारण वर्दी की समस्या है, लेकिन इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. वैसे स्कूल-कॉलेज, जो अपने छात्रों के लिए एनसीसी यूनिट शुरू करना चाहते हैं, वे आवेदन करें. वेलडन, कीप इट अप…इससे पहले सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर गांगुली ने एनसीसी में विभिन्न प्रतियोगिता व गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया. साथ ही गत 9 दिसंबर को विभिन्न स्कूल-कॉलेज के एनसीसी अधिकारियों (एएनओ व सीटीओ) की फायरिंग प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे अधिकारियों को सम्मानित किया. वेलडन, कीप इट अप जैसे शब्दों के साथ कैडेट्स व एएनओ-सीटीओ का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के एएनओ-सीटीओ में जोश व एनसीसी के प्रति रुचि है, इसलिए 37 झारखंड बटालियन एनसीसी लगातार बेहतर कर रहा है. विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील ट्रेनिंग के हेड रवि कुमार शंकर ने भी विचार रखे. समारोह में बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल किशोर सिंह ने स्वागत भाषण व बटालियन की गतिविधियों की जानकारी दी. संचालन कैप्टन आरके चौधरी ने किया. समारोह में कैप्टन बीबी भुइयां, लेफ्टिनेंट विजय कुमार पीयूष समेत विभिन्न स्कूल कॉलेजों के एएनओ, सीटीओ, सुबेदार मेजर एबी थापा, सुबेदार बीबी राणा, सुबेदार हरभजन सिंह, सुबेदार टीबी गुरुंग, बीएचएम मणि कुमार, हवालदार टीबी थापा, हवालदार दिलबाग सिंह व अन्य तथा सीनियर व जूनियर डिवीजन के कैडेट्स उपस्थित थे.————–शांति के लिए आयी जर्मन राइफल ने भरा रोमांच (फोटो : हैरी)समारोह के बाद कैडेट्स के बीच जर्मन राइफल का प्रदर्शन किया गया. इसे देखकर कैडेट्स रोमांचित हो गये. इस रायफल का वजन अन्य .22 रायफल से अधिक है. दरअसल, यह राइफल शांति के लिए यहां मंगायी गयी है. शांति कुमारी एबीएम कॉलेज की एनसीसी कैडेट हैं. इनके प्रदर्शन को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करायी जा रही है. शांति इससे पूर्व गत वर्ष आसनसोल में आयोजित प्री जीवी मोलवंकर शूटिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. यहां राइफल्स क्लब के फायरिंग रेंज में शांति ने ब्रिगेडियर ए गांगुली समेत सभी अधिकरियों व कैडेट्स के सामने निशाना साधा.ये हुए पुरस्कृत-एएनओ व सीटीओ की फायरिंग प्रतियोगिताप्रथम : कैप्टन बीबी भुइयां, एबीएम कॉलेजद्वितीय : सीटीओ आयुष कुमार, संत मेरी इंगलिश स्कूल-कैडेट्स के लिए 8 नवंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित फायरिंग कैंपसीनियर डिवीजन (छात्र)प्रथम : सामू सरदार, सिंहभूम कॉलेज, चांडिलद्वितीय : सनजीत कुमार, करीम सिटी कॉलेजसीनियर डिवीजन (छात्रा)प्रथम : सुरेखा सिंह, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेजद्वितीय : चैनी टुडू, सिंहभूम कॉलेज, चांडिलजूनियर डिवीजन (छात्र)प्रथम : ढाहबुन बारी, एमएल रुंगटा विद्यालयद्वितीय : अरुण कुमार, जेएनवी, सिजुलताजूनियर डिवीजन (छात्रा)प्रथम : खुशबू बीड, डीबीएमएसद्वितीय : रोशनी सिंह, डीबीएमएस-चैंपियनशिपसीनियर डिवीजन : सिंहभूम कॉलेज, चांडिलजूनियर डिवीजन : एसजे डीएवी पब्लिक स्कूल, चाईबासा-एनआइसी मोतिहारी के एक्सटेंपोर में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिएआकांक्षा कुमारी, एसएनटीआइ
BREAKING NEWS
Advertisement
एनसीसी में आयें, आर्म्ड फोर्स ज्वाइन करें
एनसीसी में आयें, आर्म्ड फोर्स ज्वाइन करें (फोटो : हैरी.)-सोनारी स्थित 37 झारखंड बटालियन एनसीसी में हुआ सम्मान समारोह, बाेले ब्रिगेडियर ए गांगुलीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरअधिक से अधिक छात्र-छात्राएं एनसीसी ज्वाइन करें और पढ़ लिखकर आर्म्ड फोर्स ज्वाइन करें. यह बात झारखंड-बिहार एनसीसी के उप निदेशक (डीडीजी) ब्रिगेडियर ए गांगुली ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement