25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूलॉजी व फिजक्सि की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न

जूलॉजी व फिजिक्स की प्रायोगिक परीक्षा संपन्नतसवीर : 10 सीबीएस 9 – कॉपी जांच करते एक्सटर्नलतसवीर : 10 सीबीएस 10- प्रैक्टिकल करते हुये विद्यार्थी- जूलॉजी में महिला कॉलेज व टाटा कॉलेज के विद्यार्थी हुये शामिल- फिजिक्स में महिला, टाटा व संत अगस्तीन कॉलेज के विद्यार्थी शामिलप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के एमएससी पार्ट वन जूलॉजी व फिजिक्स […]

जूलॉजी व फिजिक्स की प्रायोगिक परीक्षा संपन्नतसवीर : 10 सीबीएस 9 – कॉपी जांच करते एक्सटर्नलतसवीर : 10 सीबीएस 10- प्रैक्टिकल करते हुये विद्यार्थी- जूलॉजी में महिला कॉलेज व टाटा कॉलेज के विद्यार्थी हुये शामिल- फिजिक्स में महिला, टाटा व संत अगस्तीन कॉलेज के विद्यार्थी शामिलप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के एमएससी पार्ट वन जूलॉजी व फिजिक्स की प्रायोगिक परीक्षा के 6 वां पेपर टाटा कॉलेज के साइंस ब्लॉक में गुरूवार को संपन्न हुई. जूलॉजी में छह घंटे तक चली प्रायोगिक परीक्षा में 14 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें विभिन्न प्रकार के प्रायोगिक प्रश्न पूछे गये. जिसमें मुख्य रूप से डिसेक्सन, बॉन्स, स्कील, ब्लड फिल्म व रक्त चाप माप आदि के कार्य कराया गया. कुल 100 अंक के सवाल पूछे गये. एक्सटर्नल इग्जामर्न्स के रूप में विनोबा भावे विवि से प्रो डॉ डीएन साधु तथा डॉ राजेंद्र मिस्त्री उपस्थित थे. उन्होंने विद्यार्थियों की कॉपी जांच कर कई प्रश्न पूछे. मौके पर कोल्हान विवि जूलॉजी विभाग के एचओडी डॉ रविंद्र सिंह व शिक्षिका मनीषा एस मुखर्जी उपस्थित थी.पटमदा कॉलेज के 5 विषयों के संबद्धता की अनुशंसाप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय ने पटमदा कॉलेज के स्नातक बीएससी में पांच विषयों पर संबद्धता के लिए एचआरडी से अनुशंसा की है. स्नातक 2015-18 सत्र के लिए ऑनर्स तथा सामान्य कोर्स शामिल है. जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, बॉटनी तथा जुलॉजी विषय की संबद्धता मांगी गयी है. विवि ने एचआरडी को भेजी रिपोर्ट पर कहा कि संबद्धता संबंधित सभी गाइड लाइन को पूर्ण कर लिया गया है तथा सिंडिकेट की बैठक में भी इस पर अंतिम मुहर लगा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें