जमशेदपुर: बचत करने की आदत सभी व्यक्ति में होनी चाहिए. इससे भविष्य सुरक्षित रहता है. यह बात टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक के मोहन कुमार ने कही. वे टेल्को क्लब में आयोजित टाटा मोटर्स पे रोल सेविंग्स फोरम के 53वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
समारोह में सम्मानित अतिथि वरीय डाक अधीक्षक एन सरकार, राष्ट्रीय बचत के कार्यपालक पदाधिकारी धनंजय उरांव व टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने भी सदस्यों को बचत के लिए प्रेरित किया. पे रोल सेविंग्स की ओर से 2012-2013 के लिए प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 665 रुपये बचत का लक्ष्य रखा गया था जिसे सदस्यों ने 669 रुपये तक पहुंचाया. अगले वर्ष का लक्ष्य 680 रुपये रखा गया है.