बुंडू में दो बसों में भिड़ंत, खलासी की मौत दो दर्जन यात्री घायलगंभीर घायलों को रिम्स भेजा गयाखलासी ही गाड़ी का मालिक थागड्ढा बचाने के क्रम में हुई घटनाबुंडू. रांची- टाटा मार्ग (एनएच 33) पर बुंडू के ऐदलहातु गांव के पास बुधवार सुबह अमन और बड़ाईक बस की सीधी टक्कर में एक की मौत हो गयी. जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. मृतक की पहचान सुजीत कुमार के रूप में हुई. वह अमन बस का मालिक सह खलासी था. क्या है मामलामिली जानकारी के अनुसार अमन बस रांची से तमाड़ की ओर आ रही थी. वहीं बड़ाईक बस बुंडू से रांची की ओर जा रही थी. ऐदलहातु के सामने एक गड्ढा बचाने के क्रम में अमन बस ने खड़ी बड़ाईक बस को जोरदार टक्कर मारी और बस गांव की ओर घुस गयी. टक्कर के कारण अमन बस का खलासी नीचे गिर गया. इसी दौरान बस उसके माथे पर चढ़ गयी. बताया जाता है कि सुजीत अमन बस का मालिक भी था. वह टाटी सिलवे, रांची का रहने वाला था. अन्य लोग घायल हो गये. रंजीत प्रसाद सहित गंभीर रूप से घायल कई यात्रियों को घटनास्थल से ही रिम्स, रांची भेज दिया गया. कई मरीजों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घायलों के नामअनुपम कोइरी, महेन्द्र मुंडा, रंजीत प्रसाद (निकासी सह व्ययन पदाधिकारी बुंडू) जयंती देवी, निर्मला देवी, शुक्रू देवी, असमा खातून, महेश मुंडा, अरूण जायसवाल, मंगल महतो, मनोहर महतो, बद्री प्रसाद गुप्ता, साक्षी साहू, तरू क्रांति खलको, पपिया विद, एतवारी देवी व अन्य. बाइक सवार घायल इधर एक अन्य समाचार के मुताबिक अज्ञात बस की चपेट में आने से बुंडू के सूर्य मंदिर के निकट एनएच.33 पर मोटर साइकिल सवार पंकज कुमार साहू गंभीर रूप से घायल हो गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बुंडू में दो बसों में भिड़ंत, खलासी की मौत
बुंडू में दो बसों में भिड़ंत, खलासी की मौत दो दर्जन यात्री घायलगंभीर घायलों को रिम्स भेजा गयाखलासी ही गाड़ी का मालिक थागड्ढा बचाने के क्रम में हुई घटनाबुंडू. रांची- टाटा मार्ग (एनएच 33) पर बुंडू के ऐदलहातु गांव के पास बुधवार सुबह अमन और बड़ाईक बस की सीधी टक्कर में एक की मौत हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement