एमजीएम अधीक्षक ने विभाग से मांगे 48.97 करोड़ – एमसीआइ के अनुरूप अस्पताल बनाने के लिए लिखा पत्र संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल की कमियों को दूर करने के लिए अधीक्षक ने स्वास्थ्य विभाग से 48 करोड़ 97 लाख 45 हजार रुपये की मांग की है. इसके लिए अस्पताल के पदाधिकारियों ने जरूरी मशीन सहित अन्य उपकरण की सूची तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को भेजी है. ज्ञात हो कि एमसीआइ (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) ने एमजीएम अस्पताल को पत्र लिखकर कमियों की जानकारी दी है. दो वर्ष पहले आये 9.5 करोड़ नहीं हो पाया था खर्च गौरतलब हो कि एमजीएम अस्पताल एंड मेडिकल कॉलेज को एमसीआइ के मानक के अनुसार बनाने के लिए दो साल पहले स्वास्थ्य विभाग ने 9 करोड़ 50 लाख रुपये दिया था. उक्त राशि से कुछ काम किया गया, लेकिन समय पर राशि खर्च नहीं कर पाने के कारण कुछ राशि वापस हो गयी. अब अधीक्षक ने एक बार फिर विभाग से 48.97 करोड़ रुपये की मांग की है. कुछ राशि वापस हुई, कितनी याद नहीं : प्राचार्यइस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एएन मिश्रा ने बताया कि दो साल पहले जो पैसा आया था, उससे अस्पताल सहित कॉलेज में कई काम किया गया. इसमें पीआइसीयू, एनआइसीयू, डिजास्टर ट्रॉली, सेंट्रल रजिस्ट्रेशन, बायोलॉजी, पैथोलॉजी लैब, लाइब्रेरी, परीक्षा केंद्र सहित अन्य काम शामिल है. इसके बाद कुछ पैसा वापस कर दिया गया. कितना पैसा बचा था यह याद नहीं है. ————-एमजीएम : संसाधन के अभाव में हो रहा मैनुअल कार्य – सेंट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर पर एमसीआइ ने उठाया सवालजमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल का सेंट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मैनुअल कार्य किये जाने पर एमसीआइ ने सवाल उठाया है. इस लेकर सेंट्रल रजिस्ट्रेशन के ठेकेदार ने बताया कि उपकरण के लिए करीब दो करोड़ 15 लाख रुपये खर्च किया जा चुका है. सेंट्रल रजिस्ट्रेशन के लिए कंप्यूटर व कर्मचारियों की जरूरत है. इसके लिए कई बार अधीक्षक को लिखकर दिया गया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. मैन पावर व कंप्यूटर मिलते ही मैनुअल कार्य बंद कर दिया जायेगा. सेंट्रल रजिस्ट्रेशन होने से अस्पताल के सभी वार्ड में तीनों शिफ्ट कार्य होगा. सभी ओपीडी व वार्ड में कंप्यूटर रहने से मरीज की स्थिति, इलाज आदि की जानकारी उपलब्ध रहेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
एमजीएम अधीक्षक ने विभाग से मांगे 48.97 करोड़
एमजीएम अधीक्षक ने विभाग से मांगे 48.97 करोड़ – एमसीआइ के अनुरूप अस्पताल बनाने के लिए लिखा पत्र संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल की कमियों को दूर करने के लिए अधीक्षक ने स्वास्थ्य विभाग से 48 करोड़ 97 लाख 45 हजार रुपये की मांग की है. इसके लिए अस्पताल के पदाधिकारियों ने जरूरी मशीन सहित अन्य उपकरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement