बागबेडा: बबीता ने चलाया जनसंपर्क अभियान, डीएस 2 (संपादित)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र-8 के उम्मीदवार संजय मिश्रा कि पत्नी बबीता मिश्रा ने दक्षिणी बागबेडा पंचायत में चुनावी दौरा कर मतदाताओं से वोट की अपील की. वहीं दूसरी ओर टीएमएच में भर्ती चल रहे संजय मिश्रा का सोमवार को सफल ऑपरेशन हुआ. विगत दिनों उनका एक्सीडेंट हो गया था. ऐसे में उनकी पत्नी ने चुनावी मोर्चा संभाल लिया था. जनसंपर्क के दौरान विजय सिंह, प्राण राय, रजनी मिश्रा, गणेश दास, सोनू मिश्रा, बीएन सिंह, संतोष गुप्ता आदि मौजूद थे. ————————————–सुनील कुमार सिंह ने डोर-टू डोर अभियान चलाया, डीएस 3जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र-9 के उम्मीदवार सुनील कुमार सिंह ने सोमवार को गिद्दी झाेपड़ी, सोमाय झोपड़ी, हरहरगुट्टू, रानीडीह आदि गांवों का दौरा कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की. जनसंपर्क में भीम हांसदा, विनोद सरदार, दिलीप महतो, शंकर पात्रो, भूपेश यादव आदि शामिल थे़ ——————————–स्वपन मजुमदार ने मतदाताओं से मांगा समर्थन (फोटो डीएस 4)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र 9 के जिला परिषद प्रत्याशी स्वपन मजुमदार ने विधासागरपल्ली, परसुडीह, रानीडीह, करनडीह, दुखटोला, लाइनटोला आदि बस्तियों में जनसंपर्क कर समर्थन की अपील की. उनके साथ काफी संख्या में समर्थक भी शामिल थे.——————————–रानीमाई जारिका ने समर्थन मांगा (फोटो डीएस 5)जमशेदपुर. पश्चिमी कीताडीह पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रानीमाई जारिका ने पंचायत क्षेत्र में प्रचार-प्रसार अभियान चलाकर मतदाताओं को अपने चुनाव चिह्न व क्रम संख्या से अवगत कराया. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि जनता उन्हें समर्थन दे तो वे विकास कार्य को करने में पीछे नहीं रहेंगी.———————मंटू गोप ने की चुनावी सभा (फोटो डीएस 6)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र-9 के उम्मीदवार मंटू गोप ने झारखंडनगर, कीनूडीह, सोमाय झोपड़ी, परसुडीह, प्रमथनगर, दुखूटोला आदि क्षेत्रों का दौराकर जनसंपर्क किया. उन्होंने जनता से कहा कि वे हमेशा जनहित में सक्रिय रहे हैं. आगे भी विकास कार्य करना चाहते हैं. उनके साथ काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बागबेडा: बबीता ने चलाया जनसंपर्क अभियान, डीएस 2 (संपादित)
बागबेडा: बबीता ने चलाया जनसंपर्क अभियान, डीएस 2 (संपादित)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र-8 के उम्मीदवार संजय मिश्रा कि पत्नी बबीता मिश्रा ने दक्षिणी बागबेडा पंचायत में चुनावी दौरा कर मतदाताओं से वोट की अपील की. वहीं दूसरी ओर टीएमएच में भर्ती चल रहे संजय मिश्रा का सोमवार को सफल ऑपरेशन हुआ. विगत दिनों उनका एक्सीडेंट हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement