18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैमक्वाइन एक्सपो-15 में दिखेंगे दुर्लभ सक्किे

जैमक्वाइन एक्सपो-15 में दिखेंगे दुर्लभ सिक्के(संवाददाता सम्मेलन की फोटो हैरी की होगी)फ्लैग::: 13 से 15 दिसंबर तक रेडक्रॉस भवन में होगा आयोजन, आयेंगे सिक्कों के डीलर लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर क्वायन कलेक्टर्स क्लब, जमशेदपुर के तत्वावधान में रविवार, 13 दिसंबर से आयोजित होने जा रही सिक्का प्रदर्शनी ‘जैमक्वाइन एक्सपो-2015’ में कई दुर्लभ सिक्के प्रदर्शित किये […]

जैमक्वाइन एक्सपो-15 में दिखेंगे दुर्लभ सिक्के(संवाददाता सम्मेलन की फोटो हैरी की होगी)फ्लैग::: 13 से 15 दिसंबर तक रेडक्रॉस भवन में होगा आयोजन, आयेंगे सिक्कों के डीलर लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर क्वायन कलेक्टर्स क्लब, जमशेदपुर के तत्वावधान में रविवार, 13 दिसंबर से आयोजित होने जा रही सिक्का प्रदर्शनी ‘जैमक्वाइन एक्सपो-2015’ में कई दुर्लभ सिक्के प्रदर्शित किये जायेंगे. साकची रेड क्रॉस भवन में आयोजित होने वाली 21वीं सिक्का प्रदर्शनी 15 दिसंबर (तीन दिन) तक चलेगी. उक्त जानकारी क्लब के अध्यक्ष, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी जीएम शरण एवं क्वाइन कलेक्टर्स क्लब के अन्य पदाधिकारियों ने सोमवार शाम पत्रकारों को दी. श्री माथुर ने बताया कि क्लब का यह आयोजन भी ‘जमशेदपुर फेस्ट’ के तहत ही हो रहा है. उन्होंने कहा कि विगत 15 नवंबर को आयोजित ‘संवाद’ के साथ आरंभ जमशेदपुर फेस्ट 24 जनवरी को आयोजित होने वाले समारोह के साथ संपन्न होगा. हालांकि, उन्होंने बताया कि उसके संबंध में बाद में विस्तृत जानकारी दी जायेगी. जैमक्वाइन के संबंध में उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय उक्त प्रदर्शनी में देश भर से लोग आ रहे हैं. अहमदाबाद, बड़ौदा, मुंबई, कोलकाता, पटना व रांची आदि के 15 डीलर भी इसमें शिरकत करेंगे. क्लब के लगभग 10 सदस्य भी अपने सिक्के इसमें प्रदर्शित करेंगे. इस बार लगभग एक दर्जन स्थानीय स्कूल भी इसमें शामिल हो रहे हैं, जिनके बच्चे भी अपने सिक्के इसमें प्रदर्शित करेंगे. इसके अलावा बच्चों के लिए क्विज का भी आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को संध्या 5ः30 बजे धालभूम अनुमंडलाधिकारी आलोक कुमार प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. श्री माथुर ने कहा कि यह प्रदर्शनी इतिहास को जानने का बेहतर माध्यम तो है ही, साथ ही इसका शैक्षणिक महत्व भी है.———ये स्कूल करेंगे शिरकतएआइडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंसडीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर जुस्को स्कूल, साउथ पार्कजेपीएस, जमशेदपुरजेएच तारापोर स्कूल, धातकीडीहजुस्को स्कूल, काशीडीहकेपीएस, कदमाएमएनपीएस, साकचीएसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस, सिदगोड़ावैली व्यू स्कूल, टेल्कोजुस्को स्कूल, कदमा——-जेएन टाटा पर जारी सिक्का भी होगा प्रदर्शितजैमक्वाइन-2015 में केंद्र सरकार द्वारा टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की 167वीं जयंती के अवसर पर जारी सिक्का भी प्रदर्शित किया जायेगा, जो आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. इस दौरान एसआर अरुण कुमार, पी बाबूराव एवं कौशिक राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें