18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहरदा जलापूर्ति के कार्य में तेजी लायें

जमशेदपुर : तालकटोरा स्टेडियम में इंटक (राजेंद्र गुट) का 31 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन (दो दिवसीय) रविवार को संपन्न हो गया. अधिवेशन के समापन सत्र में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी कोल इंडिया के रेगुलर मजदूरों की तरह वेतनमान तय होना चाहिए. समान काम […]

जमशेदपुर : तालकटोरा स्टेडियम में इंटक (राजेंद्र गुट) का 31 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन (दो दिवसीय) रविवार को संपन्न हो गया. अधिवेशन के समापन सत्र में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी कोल इंडिया के रेगुलर मजदूरों की तरह वेतनमान तय होना चाहिए. समान काम के बदले समान वेतन तय होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जो कोलकर्मी 40 साल सेवा के बाद 60 साल की उम्र में रिटायर होते हैं, उनके एक आश्रित पुत्र को रिटायरमेंट के बाद नियोजन मिलना चाहिए. श्री रेड्डी ने कहा कि मोदी सरकार कोल इंडिया का निजीकरण करने पर तुली है अौर लगातार विनिवेश की प्रक्रिया जारी है.

उन्होंने कहा कि अधिकारियों की तरह वर्कर भी शेयर होल्डर बनें. इंटक इन मुद्दों को लेकर आंदोलन तेज करेगी. अधिवेशन में देश भर से छह हजार डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया. कई विदेशी डेलीगेट भी आये थे.

ये थे उपस्थित : इंटक के बिहार अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, बंगाल के रामेन पांडेय, महाराष्ट्र के वेदप्रकाश छाजेज, ओड़िशा के रामचंंद्र खुटिया, इंटक के कोषाध्यक्ष केएस नायर, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, एम रागवया, ईजे राजू, एसएस जामा, एसक्यू जामा, चंद्रशेखर, वीणा सिंह सहित झारखंड से आर रवि, राकेश्वर पांडेय, रघुनाथ पांडेय, चंद्रभान सिंह, ओपी लाल, कुमार जयमंगल सिंह, मन्नान मल्लिक, गिरिजा शंकर पांडेय, राणा संग्राम सिंह, संजीव श्रीवास्तव, मनोज सिंह समेत कई डेलीगेट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें