जमशेदपुर : तालकटोरा स्टेडियम में इंटक (राजेंद्र गुट) का 31 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन (दो दिवसीय) रविवार को संपन्न हो गया. अधिवेशन के समापन सत्र में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी कोल इंडिया के रेगुलर मजदूरों की तरह वेतनमान तय होना चाहिए. समान काम के बदले समान वेतन तय होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जो कोलकर्मी 40 साल सेवा के बाद 60 साल की उम्र में रिटायर होते हैं, उनके एक आश्रित पुत्र को रिटायरमेंट के बाद नियोजन मिलना चाहिए. श्री रेड्डी ने कहा कि मोदी सरकार कोल इंडिया का निजीकरण करने पर तुली है अौर लगातार विनिवेश की प्रक्रिया जारी है.
उन्होंने कहा कि अधिकारियों की तरह वर्कर भी शेयर होल्डर बनें. इंटक इन मुद्दों को लेकर आंदोलन तेज करेगी. अधिवेशन में देश भर से छह हजार डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया. कई विदेशी डेलीगेट भी आये थे.