11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर : हॉकर की बेटी को नीतीश ने दिया प्रथम पुरस्कार (फोटो है हॉकर 1,2)

गोविंदपुर : हॉकर की बेटी को नीतीश ने दिया प्रथम पुरस्कार (फोटो है हॉकर 1,2)फ्लैग ::: मद्य पान दिवस पर बनाया गया ग्राफिक बेस्ट घोषितजमशेदपुर. छोटा गोविंदपुर के अखबार के हॉकर सोहन प्रसाद चौरसिया की पुत्री सुनीता कुमारी को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया. दरअसल, मद्य पान निषेध […]

गोविंदपुर : हॉकर की बेटी को नीतीश ने दिया प्रथम पुरस्कार (फोटो है हॉकर 1,2)फ्लैग ::: मद्य पान दिवस पर बनाया गया ग्राफिक बेस्ट घोषितजमशेदपुर. छोटा गोविंदपुर के अखबार के हॉकर सोहन प्रसाद चौरसिया की पुत्री सुनीता कुमारी को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया. दरअसल, मद्य पान निषेध दिवस पर पटना के कला एवं शिल्प महाविद्यालय में हुई एक प्रतियोगिता में गोविंदपुर निवासी पान दुकान चलाने वाले हॉकर सोहन की बेटी सुनीता द्वारा बनाये गये ग्राफिक को प्रथम स्थान मिला. ग्राफिक में शराब पर हथकड़ी व खांसते व्यक्ति को दर्शाया गया था. इस ग्राफिक से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुनीता को मंच पर बुलाया और दस हजार का चेक देकर सम्मानित किया. गोविंदपुर के लोगों ने सोहन चौरसिया को बेटी की सफलता पर बधाई दी है. सुनीता फाइन आर्ट में कर रही बैचलरसुनीता फिलहाल पटना विद्यापति मार्ग में स्थित कला एवं शिल्प महाविद्यालय में बैचलर इन फाइन आर्ट्स कर रही है. सुनीता के पिता सोहन ने बताया कि गरीबी के बावजूद उन्होंने सुनीता के शौक को मंजिल दिलाने तथा उसका कैरियर बनाने में कोई कसर नही छोड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें