21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीइ के प्रभाव पर रखी बात

आरटीइ के प्रभाव पर रखी बात फ्लैग::: नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल में इंटर स्कूल डिबेट फोटो तिवारी अौर विजेता का फोटो नरभेराम नाम से भी है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल में शनिवार को ज्योति यूनिट की अोर से इंटर स्कूल डिबेट का आयोजन किया गया. इसमें शहर के 8 […]

आरटीइ के प्रभाव पर रखी बात फ्लैग::: नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल में इंटर स्कूल डिबेट फोटो तिवारी अौर विजेता का फोटो नरभेराम नाम से भी है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल में शनिवार को ज्योति यूनिट की अोर से इंटर स्कूल डिबेट का आयोजन किया गया. इसमें शहर के 8 स्कूलों ने हिस्सा लिया. एक टीम में 2 स्पीकर शामिल थे. एक स्पीकर को बोलने के लिए 3 मिनट का समय तय किया गया था. डिबेट का टॉपिक था- क्या आरटीइ के आने के बाद शिक्षा की गुणवत्ता गिरी है? लोयोला स्कूल की टीम को विजेता घोषित किया गया. जज ज्योति यूनिट के को-अॉर्डिनेटर ब्रदर रंजीत केरकेट्टा थे. बेस्ट टीम लोयोला स्कूल ( मुस्कान मश्चरक, स्वयं प्रदिप्तो मुखर्जी ) उप विजेताकेएसएमएस ( एकता कार, प्रियंका झा ) बेस्ट स्पीकर मुस्कान मश्चरक ( लोयोला स्कूल )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें