खरसावां महिला कॉलेज में आर्ट्स व कॉमर्स की होगी पढ़ाई .ृ- नये सत्र से नामांकन के बाद होगी पढ़ाई – सीट तय करने में जुटा विश्वविद्यालय प्रशासन प्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत महिला कॉलेजों की सूची में खरसावां महिला कॉलेज का नाम जल्द जुड़ने वाला है. विवि प्रबंधन ने इसकी तैयारी कर ली है. महिला कॉलेज के पहले सत्र में आर्ट्स व कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होगी. साइंस की पढ़ाई दूसरे सत्र से आरंभ करने की योजना है. हालांकि सीट पर अभी निर्णय नहीं हो सका है. सिंडिकेट की बैठक में पाठ्यक्रम पर विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जायेगा. 2016 सत्र से ही कॉलेज में नामांकन शुरू हो जायेगा. सरायकेला-खरसावां जिले में यह एकमात्र सरकारी महिला कॉलेज होगा…………..गेस्ट शिक्षक से चलेगा कॉलेजखरसावां महिला कॉलेज में एकमात्र सरकारी प्रोफेसर को प्रतिनियुक्त किया जायेगा, जो कॉलेज प्रभारी के पद पर नियुक्त रहेंगे. कॉलेज में महिला प्रोफेसर को ही प्रतिनियुक्त करने पर विचार किया जा रहा है. वहीं पूरा कॉलेज गेस्ट शिक्षक व शिक्षिकाओं से संचालित किया जायेगा. एकाउंट कार्य के लिए एक सरकारी एकाउंटेट प्रतिनियुक्त किया जायेगा…………….8.50 लाख की लागत से होगी मरम्मतखरसावां महिला कॉलेज का मरम्मत कार्य 8.50 लाख में किया जायेगा. इसके लिये विवि ने टेंडर निकाला है. खरसावां में वर्षों पहले सरकारी महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाया गया था, लेकिन पढ़ाई आरंभ अबतक नहीं हुआ है. इसी कॉलेज को अब विवि प्रबंधन मरम्मत कर महिला कॉलेज चलायेगा. हालांकि फर्नीचर कार्य के लिए विवि अलग से व्यवस्था करने जा रहा है…………….खरसावां महिला कॉलेज में पहले सत्र में आर्ट्स और कॉमर्स की पढ़ाई होगी. समय के साथ कोर्स में बढ़ोतरी की जायेगी. सीट पर विवि प्रबंधन विचार-विमर्श कर रहा है.-डॉ एससी दास, कुलसचिव, कोल्हान विवि———————————————————————युवा महोत्सव : विद्यार्थियों की बजट राशि 20 प्रतिशत बढ़ेगी- अावागमन खर्च सहित पर प्रतिदिन 150 रुपये का खर्च मिलता है प्रतिनिधि, चाईबासाअंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव-2016 में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों के बजट में 20 फीसदी तक वृद्धि का प्रस्ताव है. वर्तमान में प्रत्येक विद्यार्थी को अवागमन का खर्च छोड़ प्रत्येक दिन 150 रुपये भुगतान किया जाता है. महंगाई को देखते हुए इस बार खर्च में वृद्धि होने की संभावना है. हालांकि अभी कोल्हान विवि प्रशासन की ओर से खर्च में बढ़ोतरी की अाधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. विवि प्रशासन महोत्सव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए रेल टिकट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है. कॉलेजों से विद्यार्थियों की सूची मांगी गयी है, जो असम के तेजपुर विश्वविद्यालय में 3 से 7 जनवरी तक युवा महोत्सव के लिए चयनित हुए हैं. महोत्सव में विवि की 22 सदस्यीय टीम 5 इवेंट में भाग लेगी. गत दिनों एलबीएसएम कॉलेज में चयन प्रतियोगिता हुई थी. ……….असम के तेजपुर विश्वविद्यालय में होनेवाले युवा महोत्सव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का आवागमन समेत अन्य खर्च कोल्हान विवि वहन करेगा. चयन प्रतियोगिता की रिपोर्ट विवि को प्राप्त हो गयी है. महंगाई को देखते हुए विद्यार्थियों को मिलने वाले बजट पर विचार किया जा रहा है.- डॉ पद्मजा सेन, डीएसडब्ल्यू, कोल्हान विवि———————————————————————–स्नातक पार्ट टू वोकेशनल का परिणाम घोषितचाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को स्नातक टू वोकेशनल विषय परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. विद्यार्थी अपना परिणाम कोल्हान विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
खरसावां महिला कॉलेज में आर्ट्स व कॉमर्स की होगी पढ़ाई .ृ
खरसावां महिला कॉलेज में आर्ट्स व कॉमर्स की होगी पढ़ाई .ृ- नये सत्र से नामांकन के बाद होगी पढ़ाई – सीट तय करने में जुटा विश्वविद्यालय प्रशासन प्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत महिला कॉलेजों की सूची में खरसावां महिला कॉलेज का नाम जल्द जुड़ने वाला है. विवि प्रबंधन ने इसकी तैयारी कर ली है. महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement